Infinix Zero Book Ultra भारत में लॉन्च

img

Infinix ने भारतीय बाजार में अपने Zero Book सीरीज लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं। इस लाइनअप में दो मॉडल Infinix Zero Book और Zero Book Ultra शामिल हैं। Zero Book Ultra  को खासतौर पर क्रिएटर्स के लिए तैयार किया गया है, जिसमें को i9 CPU दिया गया है। यहां हम आपको इन Zero Book लैपटॉप के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Infinix Zero Book सीरीज की कीमत

  • Infinix Zero Book सीरीज लैपटॉप की भारत में कीमत इस प्रकार है। Infinix Zero Book Core i5 / 16GB RAM / 512GB SSD की कीमत 49,990 रुपये है। Infinix Zero Book Core i7 / 16GB RAM / 512GB SSD को 64,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। Infinix Zero Book Ultra Core i9 / 16GB RAM / 512GB SSD वेरिएंट की कीमत 79,990 रुपये तय हुई है। Infinix Zero Book Ultra Core i9 / 32GB RAM / 1TB SSD को 84,990 रुपये में खरीद सकते हैं। उपलब्धता की बात करें तो Zero Book सीरीज बिक्री के लिए Flipkart पर उपलब्ध है।

Infinix Zero Book और Zero Book Ultra के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

  • Infinix Zero Book सीरीज में 15.6 इंच की LED बैकलिट डिस्प्ले दी गई है,जो कि आईपीएस टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। यह डिस्प्ले फुल HD रेजोलयूशन 1080 x 1920 पिक्सल, 16:9 आस्पेक्ट रेशियो, 100 प्रतिशत sRGB कलर गेमुट, 400 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और 178 डिग्री व्यूइंग एंगल को सपोर्ट करती है। इसमें फुल HD वेबकैम है जो कि AI ब्यूटीकैम, फेस ट्रैकिंग और बैकग्राउंड ब्लर के साथ है।.
  • इनफिनिक्स Zero Book सीरीज में 12th जनरेशन Core i5 (i5-12500H) / i7 (i7-12700H) / i9 (i9-12900H) प्रोसेसर के साथ आती है, जिसे ग्राफिक्स के लिए Iris Xe से सपोर्ट मिलता है। Zero Book में 16GB LPDDR5 RAM और 512GB NVMe PCIe 4.0 SSD स्टोरेज मिलती है। वहीं Zero Book Ultra में 32GB LPDDR5 RAM और 1 TB NVMe PCIe 4.0 SSD स्टोरेज मिलती है। Zero Book सीरीज विंडोज 11 होम पर काम करती है। बैटरी के लिए इसमें 70Wh की बैटरी दी गई है जो कि 96W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें एक USB-C, एक USB-C, दो USB 3.0 पोर्ट, 1 x HDMI 1.4 पोर्ट, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और एक 3.5mm हेडफोन/माइक्रोफोन कॉम्बो जैक दिया गया है।
  • नोटबुक एजी ग्लास टचपैड के साथ एक फुल साइज बैकलिट चिकलेट कीबोर्ड से लैस है। लैपटॉप पर मिलने वााला पावर बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर के तौर पर डबल काम करता है। इसके अलावा यह दो AI नॉयज कैंसलेशन माइक्रोफोन और डीटीएस ऑडियो प्रोसेसिंग के साथ 4 स्पीकर प्रदान करता है। लैपटॉप परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए फिजिकल ओवरबूस्ट टॉगल से लैस है। डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 323.3 मिमी, चौड़ाई 211.1 मिमी, मोटाई 16.95 मिमी और वजन 1.80 किलोग्राम है।

Similar Post

  • img

    POCO C61 की भारत में सेल शुरू

    Poco ने इस हफ्ते की शुरुआत में भारतीय बाजार में Poco C61 स्मार्टफोन लॉन्च क ...

  • img

    Vivo T3 5G लॉन्च

    Vivo ने भारतीय बाजार में मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo T3 5G लॉन्च किया है। यह नया ...

  • img

    Vivo T3 हुआ लॉन्च

    Vivo ने भारतीय बाजार में Vivo T3 लॉन्च कर दिया है। कंपनी का नया बजट स्मार्ट ...

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement