यूरोप के मध्य युग की याद दिलाता है नया कश्मीर : पीडीपी
श्रीनगर, सोमवार, 03 अक्टूबर 2022। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने सोमवार को आरोप लगाया कि अगस्त 2019 में संविधान का अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के तीन साल बाद भी जम्मू-कश्मीर में केंद्र के ‘दमनकारी और दंडात्मक’ कदमों का अंत नहीं दिख रहा है। पार्टी ने सोमवार को जारी अपने मासिक समाचार पत्र' में जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के उपयोग और ‘कश्मीर के बागवानी उद्योग के खिलाफ कथित युद्ध’ सहित कई मुद्दों को लेकर सरकार पर निशाना साधा। पार्टी ने आरोप लगाया कि जामिया मस्जिद को बंद करने तथा कश्मीरी स्कूली बच्चों को भजन गाने के लिए मजबूर करने के बाद, ‘वे अब हमारे धार्मिक विद्वानों को निशाना बना रहे हैं तथा उनके खिलाफ भारत सरकार के पसंदीदा कठोर पीएसए का इस्तेमाल कर रहे हैं।’’
पीडीपी ने फलों से ट्रकों के श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंसने के हालिया मुद्दे का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि ‘कश्मीर के बागवानी उद्योग के खिलाफ केंद्र का युद्ध दमनकारी और दंडात्मक कदमों ’’ का एक बेहतरीन उदाहरण है जहां ‘हमारे सभी फलों को प्रतिबंधित कर दिया गया है।’ पार्टी ने कहा, ‘स्वाभाविक रूप से, अपने पिछले कदमों की तरह उन्होंने कश्मीरी फल उत्पादकों की समस्याओं से आंखें मूंद ली हैं। ईरानी सेब के आयात के कारण कश्मीरी सेब की कीमतें घटकर 20 रुपये तक हो गई हैं और हमारे फल फंसे हुए ट्रकों में सड़ रहे हैं।’’
पार्टी ने दावा किया कि इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि नया कश्मीर यूरोप के मध्य युग की याद दिलाता है जब कैथोलिक चर्च नया यूरोप बना रहा था। पार्टी ने कहा, ‘आधी रात को घरों पर छापा मारे जाते और लोगों को यातना देने के लिए उनका अपहरण कर लिया जाता ताकि चर्च उनकी जमीन और उनकी संपत्ति पर कब्जा कर सके।’’ पीडीपी ने कहा, ‘‘हमारे अपने ईडी (प्रवर्तन निदेशालय), एसआईए और एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) की तरह। इतिहास खुद को दोहराता है और जब हम मध्य युग से काफी दूर आ गए हैं, भारत सरकार के कदम इस कहावत के प्रमाण हैं कि जितनी अधिक चीजें बदलती हैं, उतनी ही वे बनी रहती हैं।’’
Similar Post
-
जम्मू, कश्मीर के लिए 13 केंद्रीय विद्यालयों की मंजूरी, डॉ जितेंद्र ने मोदी को दिया धन्यवाद
श्रीनगर, शनिवार, 07 दिसम्बर 2024। केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र स ...
-
देवरिया में हत्यारोपी वांछित बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
देवरिया, शनिवार, 07 दिसम्बर 2024। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले ...
-
चित्रकूट में ट्रक-बस में भिड़ंत, छह मरे
चित्रकूट, शुक्रवार, 06 दिसम्बर 2024। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट ...