iQOO Z10x स्मार्टफोन भारत में लॉन्च के करीब

iQOO की ओर से भारत में जल्द ही एक बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकता है। यह कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन iQOO Z10x हो सकता है जिसे हाल ही में भारतीय सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में देखा गया है। यहां से संकेत मिलता है कि डिवाइस का भारत में लॉन्च काफी नजदीक है। यह फोन iQOO Z9x का सक्सेसर होगा। आइए जानते हैं अपकमिंग फोन में कौन से स्पेसिफिकेशंस देखने को मिल सकते हैं।
iQOO Z10x स्मार्टफोन भारत में जल्द दस्तक दे सकता है। यह कंपनी की ओर से एक बजट स्मार्टफोन होगा जिसे ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स वेबसाइट (BIS) पर देखा गया (via) है। फोन का मॉडल नम्बर यहां I2404 मेंशन किया गया है। फोन के किसी मेन स्पेसिफिकेशंस की जानकारी यहां से नहीं मिलती है। फोन iQOO Z9x का सक्सेसर होगा जिसे कंपनी ने 2024 के मध्य में लॉन्च किया था।
iQOO Z10x इससे पहले GSMA डेटाबेस में भी देखा जा चुका है। फोन के बारे में जाने माने टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने खुलासा किया था कि इसमें बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। फोन में 7000mAh तक बैटरी देखने को मिल सकती है। हालांकि फोन के अन्य स्पेसिफिकेशंस का अंदाजा पुराने मॉडल से लगाया जा सकता है।
iQoo Z9x 5G में 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। iQoo Z9x 5G में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर है। 8 जीबी LPDDR4X रैम इसमें मिलती है। फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेकंडरी सेंसर 2MP का है। फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
डिवाइस को IP64 रेटिंग मिली है। iQoo Z9x 5G में 6,000mAh की बैटरी है। यह 44W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। इसका वजन 199 ग्राम है।


Similar Post
-
Vivo ने लॉन्च किया V50 Lite 5G
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo ने चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में V50 Lite 5G ...
-
Lava ProWatch V1 की Flipkart पर सेल शुरू
Lava की एक्सेसरी सब-ब्रांड ProWatch की स्मार्टवॉच ProWatch V1 की Flipkart पर सेल शुरू हो ...
-
Realme C75, C71 भारत में इस दिन होंगे लॉन्च
Realme भारतीय बाजार में जल्द ही अपनी C सीरीज के दो नए बजट स्मार्टफोन लॉन् ...