आरपीएससी ने जारी की मई से जुलाई माह में होने वाली परीक्षाओं की तिथि
 
                            - फुल कमीशन की बैठक में लिया निर्णय
- असिस्टेंट प्रोफेसर, एएओ केमिस्ट, एसएसओ की परीक्षा अजमेर में
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा इस वर्ष माह मई से जुलाई माह के दौरान विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसरए, एएओ, केमिस्ट, एसएसओ, तथा एडी की परीक्षा अजमेर केंद्रों पर होगी, एएसओ की परीक्षा अजमेर व जयपुर केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि फुल कमीशन द्वारा सर्वसम्मति से विभिन्न भर्ती/संवीक्षा परीक्षाओं की तिथियों के संबंध में निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग) ब्रॉड एवं सुपर स्पेशलिटी के 14 विभिन्न विषयों के लिए 5 से 6 मई तक संवीक्षा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
अटल ने बताया कि सहायक कृषि अधिकारी संवीक्षा परीक्षा 2021 28 मई को, केमिस्ट (आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग) संवीक्षा परीक्षा 2021 29 मई को आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार सहायक निदेशक व वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (गृह ग्रुप-1 विभाग) संवीक्षा परीक्षा 2021 10 से 12 जून एवं सहायक सांख्यिकी अधिकारी (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2021 का आयोजन 8 जुलाई को किया जाएगा। सचिव अटल द्वारा बताया गया कि आयोग की और से परीक्षाओं की तिथि का निर्धारण अन्य भर्ती संस्थानों द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं को दृष्टिगत् रखते हुए किया गया है। परीक्षा तिथियों के संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
 
 
   
                      Similar Post
- 
                जेईई, नीट जैसी प्रवेश परीक्षाओं के कठिनाई स्तर की समीक्षा के लिए आंकड़ों का विश्लेषण कर रहा केंद्रनई दिल्ली, गुरुवार, 02 अक्टूबर 2025। केंद्र सरकार संयुक्त प्रवे ... 
- 
                30 हजार विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री कोचिंग कराएगी राजस्थान सरकार- मुख्यमंत्री अनुप्रति निःशुल्क कोचिंग योजना में अब 30 सितंबर त ...
 
- 
                पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा-2025 की उत्तर कुंजी जारी- 18 सितम्बर तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
 जयपुर, गुरु ... 

 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                 