आरपीएससी ने जारी किया असिस्टेंट प्रोफेसर फिजिक्स का परीक्षा परिणाम
 
                            - रोल नंबर व कट ऑफ मॉक्र्स वेबसाइट पर अपलोड,
- 224 अभ्यर्थी सफल घोषित
- 12 अप्रैल तक जमा करवाने होंगे दस्तावेज
अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कॉलेज शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य फिजिक्स प्रतियोगी परीक्षा 2020 आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया। परिणाम में 224 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए सफल घोषित हुए है। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर और कट ऑफ माक्र्स आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। आयोग सचिव हरजीलाल अटल ने बताया कि आयोग द्वारा कॉलेज शिक्षा विभाग के लिए राजस्थान शिक्षा सेवा महाविद्यालय शाखा के अंतर्गत सहायक आचार्य फिजिक्स प्रतियोगी परीक्षा 2020 का आयोजन किया था।
इस परीक्षा का प्रश्न पत्र प्रथम और द्वितीय की परीक्षा 3 अक्टूबर 2021 को और प्रश्न पत्र तृतीय की परीक्षा 22 सितंबर 2021 को ली गई थी। इस लिखित परीक्षा के परिणाम स्वरूप 224 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए पूर्णत अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया है। साक्षात्कार के लिए अस्थाई रूप से सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर उसे पूर्ण रूप से भरकर मय समस्त शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, जाति एवं अन्य वांछित प्रमाण पत्रों की फोटो प्रति के साथ 12 अप्रैल को शाम 6 बजे तक आवश्यक रूप से आयोग कार्यालय में जमा करवा दें।
आयोग द्वारा इन आवेदकों की पात्रता की जांच विज्ञापन की शर्तों के अनुसार किए जाने पर पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार की तिथि के संबंध में अभ्यर्थियों को अवगत करा दिया जाएगा। एक अभ्यर्थी का परिणाम प्रशासनिक कारणों से रोका गया है, उसका रोल नंबर भी वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
 
   
                      Similar Post
- 
                जेईई, नीट जैसी प्रवेश परीक्षाओं के कठिनाई स्तर की समीक्षा के लिए आंकड़ों का विश्लेषण कर रहा केंद्रनई दिल्ली, गुरुवार, 02 अक्टूबर 2025। केंद्र सरकार संयुक्त प्रवे ... 
- 
                30 हजार विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री कोचिंग कराएगी राजस्थान सरकार- मुख्यमंत्री अनुप्रति निःशुल्क कोचिंग योजना में अब 30 सितंबर त ...
 
- 
                पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा-2025 की उत्तर कुंजी जारी- 18 सितम्बर तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
 जयपुर, गुरु ... 

 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                 