आरपीएससी: अभ्यर्थी सावधानी पूर्वक करें वन टाइम रजिस्ट्रेशन

img

  • नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक व जेंडर में नहीं हो सकेगा भविष्य में परिवर्तन
  • 60 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने किया वन टाइम रजिस्ट्रेशन

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रणाली के माध्यम से ही आवेदन लिए जा रहे हैं। आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि अभ्यर्थी द्वारा इन्द्राज किए गए स्वयं के नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक तथा जेंडर की जानकारी के आधार पर ही कम्प्यूटर द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल जनरेट की जाती है। इसलिए यह अत्यंत आवश्यक है कि इन जानकारियों को पूर्ण सावधानी के साथ भरा जाए।  एक बार वनटाइम रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल जनरेट होने के बाद नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक एवं जेंडर में किसी भी प्रकार का परिवर्तन किया जाना संभव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वन टाइम रजिस्ट्रेशन को सत्यापित करने से पूर्व इन्द्राज की गई सभी सूचनाएं भली भांति जांच ले। पूर्ण आश्वस्त होने के बाद ही डाटा का सत्यापन करें। अटल ने बताया कि 10 जनवरी 2022 को आयोग द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ किया गया था। अभी तक लगभग 60 हजार से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा इस पर रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है। उन्होनें कहा कि वर्तमान में इस प्रक्रिया के माध्यम से आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक के पदों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। आयोग द्वारा आयोजित आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदन करने के लिए भी वन टाइम रजिस्ट्रेशन किया जाना अनिवार्य है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement