भारत पहुंचे ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन
- साबरमती आश्रम में चलाया चरखा
नई दिल्ली, गुरुवार, 21 अप्रैल 2022। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत पहुंच चुके हैं। उनके दो दिवसीय दौरे की शुरुआत गुजरात से हुई। गुजरात के वडोदरा के हलोल में आज PM बोरिस JCB कंपनी की नई यूनिट का उद्घाटन करेंगे। वो दोपहर साढ़े 12 बजे हलोल में जेसीबी प्लांट का दौरा करेंगे। ब्रिटिश मूल की इस कंपनी JCB का भारत में ये छठवां कारखाना है। बताया जाता है कि इस यूनिट में बुलडोजर समेत कंस्ट्रक्शन क्षेत्र के दूसरे उपकरण बनाए जाएंगे। पीएम बोरिस जॉनसन साबरमती आश्रम के बाद बिजनेसमैन गौतम अडाणी से मिलने अडाणी टाउनशिप जाएंगे। बोरिस जॉनसन की यात्रा के पूरे कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई है। उनका 22 अप्रैल को दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का कार्यक्रम है। बोरिस जॉनसन और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच राजनियक मसलों के अलावा रणनीतिक रक्षा और आर्थिक साझेदारी को लेकर भी चर्चा होने की उम्मीद है।
जॉनसन का ये दौरा इसलिए अहम है, क्योंकि इससे पहले दो बार उनकी यात्रा रद्द हो चुकी है। पहली बार, उन्होंने 2021 की शुरुआत में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था, लेकिन ब्रिटेन में कोविड के मामले बढ़ने से दौरा रद्द हो गया। इसके बाद फिर से बीते साल भारत में महामारी के हालात के चलते उनका दौरा स्थगित हो गया था।
Similar Post
-
मेस्सी कार्यक्रम अराजकता: मुख्य आयोजक को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया
कोलकाता, रविवार, 14 दिसंबर 2025। पश्चिम बंगाल में कोलकाता की एक ...
-
कोकबोरोक भाषा की लिपि का चुनाव टिप्रासा समुदाय का आंतरिक मामला, बाहरी हुकुम नहीं दे सकते: प्रद्योत
अगरतला, रविवार, 14 दिसंबर 2025। टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) के प्र ...
-
सीएक्यूएम ने दिल्ली-एनसीआर में बाहरी खेलों के आयोजन पर रोक लगाने का आदेश दिया
नई दिल्ली, रविवार, 14 दिसंबर 2025। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (स ...
