रेट की परीक्षा का आयोजन 24 को
 
                            अजमेर। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय द्वारा रविवार को आयोजित की जा रही शोध पात्रता परीक्षा रिसर्च एलिजिबिलिटी टेस्ट (रेट) का आयोजन महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय परिसर व ब्यावर रोड स्थित दयानंद महाविद्यालय में आयोजित करवाई जाएगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए गए हैं। विश्वविद्यालय में शोध निदेशक प्रो सुब्रतो दत्ता ने बताया कि 24 अप्रैल को परीक्षा का समय दोपहर 2 से 4 बजे तक रहेगा। परीक्षार्थी को निर्धारित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के समय से एक घंटे पूर्व अनिवार्य रूप से पहुंचना होगा।
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में प्रबंध अध्ययन, वनस्पति शास्त्र, कंप्यूटर विज्ञान, भूगोल, इतिहास, उर्दू व चित्रकला विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जबकि ब्यावर रोड स्थित दयानंद महाविद्यालय में लोक प्रशासन, एबी, सटी, व्यवसायिक प्रशासन, रसायन शास्त्र, पर्यावरण विज्ञान, खाद्य विज्ञान व पोषण, गणित, सूक्ष्म जीव विज्ञान, भौतिक शास्त्र, प्राणी शास्त्र, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, शिक्षा, हिंदी, संस्कृत, भूगर्भ विज्ञान, अंग्रेजी, समाजशास्त्र तथा दर्शनशास्त्र व संगीत विषय की परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा।
 
   
                      Similar Post
- 
                जेईई, नीट जैसी प्रवेश परीक्षाओं के कठिनाई स्तर की समीक्षा के लिए आंकड़ों का विश्लेषण कर रहा केंद्रनई दिल्ली, गुरुवार, 02 अक्टूबर 2025। केंद्र सरकार संयुक्त प्रवे ... 
- 
                30 हजार विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री कोचिंग कराएगी राजस्थान सरकार- मुख्यमंत्री अनुप्रति निःशुल्क कोचिंग योजना में अब 30 सितंबर त ...
 
- 
                पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा-2025 की उत्तर कुंजी जारी- 18 सितम्बर तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
 जयपुर, गुरु ... 

 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                 