राजनाथ पीसी लाल स्मृति व्याख्यान में मुख्य वक्ता होंगे
![img](Admin/upload/1651569346-RAJ.jpg)
नई दिल्ली, मंगलवार, 03 मई 2022। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को यहां 37वें एयर चीफ मार्शल पी सी लाल स्मृति व्याख्यान में मुख्य वक्ता होंगे। पाकिस्तान के खिलाफ 1971 की लड़ाई में वायु सेना की बागडोर एयर चीफ मार्शल लाल के हाथों में थी और वायुसेना ने इस युद्ध में निर्णायक तथा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। स्मृति व्याख्यान का आयोजन एयरफोर्स एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। कोरोना महामारी के कारण दो वर्षों से यह आयोजन नहीं हो सका था। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी के साथ-साथ एयरफोर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सेवानिवृत्त एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया तथा कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस आयोजन में शामिल होंगे।
एयर चीफ मार्शल लाल को वर्ष 1939 में वायु सेना में कमीशन मिला था। उन्हें द्वितीय विश्व युद्ध में बर्मा अभियान में महत्वपूर्ण योगदान के लिए विशिष्ट फ्लाइंग क्रॉस से सम्मानित किया गया था। चीन के साथ 1965 की लड़ाई में वह वायु सेना उप प्रमुख थे। वर्ष 1966 में उन्होंने प्रतिनियुक्ति पर सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक की भी जिम्मेदारी संभाली। पाकिस्तान के खिलाफ 1971 की लड़ाई में उन्होंने सातवें वायु सेना प्रमुख के रूप में वायु सेना को शानदार नेतृत्व दिया जिसके कारण देश को निर्णायक जीत मिली और बंगलादेश मुक्त हुआ। दोनों लड़ाइयों में शानदार नेतृत्व के लिए उन्हें 1966 में पद्मभूषण तथा 1972 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। वायु सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने एयर इंडिया के अध्यक्ष के रूप में भी जिम्मेदारी संभाली।
![](img/fb-share.png)
![](img/google-plus.png)
Similar Post
-
दिल्ली में अस्पताल की चौथी मंजिल से मरीज ने लगाई छलांग, मौत
नई दिल्ली, शनिवार, 05 अक्टूबर 2024। दिल्ली के द्वारका स्थित एक न ...
-
बंगाल के कनिष्ठ चिकित्सकों का धरना जारी
कोलकाता, शनिवार, 05 अक्टूबर 2024। कनिष्ठ चिकित्सकों ने सरकारी आ ...
-
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री बैरवा के बेटे पर यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए 7,000 का जुर्माना
जयपुर, शनिवार, 05 अक्टूबर 2024। परिवहन विभाग ने उपमुख्यमंत्री प ...