गुवाहाटी हाई कोर्ट में निकली नौकरियां, ऐसे करें आवेदन
 
                            गुवाहाटी उच्च न्यायालय में सीनियर टेक्निकल ऑफिसर पद पर भर्ती निकली है. इस भर्ती का नोटिफिकेशन गुवाहाटी उच्च न्यायालय के पोर्टल ghcitanagar.gov.in पर जाकर चेक करना है. गुवाहाटी उच्च न्यायालय की तरफ से जारी भर्ती विज्ञापन के मुताबिक सीनियर टेक्निकल ऑफिसर पद पर कुल 15 वैकेंसी है. नोटिस के मुताबिक, गुवाहाटी उच्च न्यायालय में सीनियर टेक्निकल ऑफिसर की भर्ती एक वर्ष के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर हो रही है.
महत्वपूर्ण तिथि:-
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 25 मई 2022
शैक्षणिक योग्यता:-
गुवाहाटी हाईकोर्ट में सीनियर टेक्निकल ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थियों को MCA/ B.E/ B.Tech (कंप्यूटर साइंस/आईटी)/डोएक बी लेवल/फिजिक्स/मैथमेटिक्स/स्टेटिक्स में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ में कंप्यूटर साइंस में पीजी डिप्लोमा किया होना चाहिए. या फिजिक्स/मैथमेटिक्स/स्टेटिक्स में बीएससी/बीसीए किया होना चाहिए. साथ में कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट डिप्लोमा भी आवश्यक होगा.
आवेदन शुल्क:-
एपीएसटी/एसटी/एससी/दिव्यांग 150 रुपये
अन्य वर्ग- 300 रुपये
ऐसे करना है आवेदन:-
इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन करना है. आवेदन फॉर्म भेजने का पता है- “The Office of the Registrar, Gauhati High Court, Itanagar Permanent Bench, Naharlagun, Arunachal Pradesh- 791110.
 
   
                      Similar Post
- 
                जेईई, नीट जैसी प्रवेश परीक्षाओं के कठिनाई स्तर की समीक्षा के लिए आंकड़ों का विश्लेषण कर रहा केंद्रनई दिल्ली, गुरुवार, 02 अक्टूबर 2025। केंद्र सरकार संयुक्त प्रवे ... 
- 
                30 हजार विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री कोचिंग कराएगी राजस्थान सरकार- मुख्यमंत्री अनुप्रति निःशुल्क कोचिंग योजना में अब 30 सितंबर त ...
 
- 
                पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा-2025 की उत्तर कुंजी जारी- 18 सितम्बर तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
 जयपुर, गुरु ... 

 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                 