Tecno Pova 3 लॉन्च

img

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने फिलीपींस में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Tecno Pova 3 पेश कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी, 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.9 इंच डिस्प्ले और दो RAM के ऑप्शन मिलते हैं। इस स्मार्टफोन में Android 11 OS मिलता है। यह स्मार्टफोन 10 हजार रुपये से कम दाम में लेटेस्ट फीचर्स के साथ आया है जो कि बजट स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आ सकता है। आइए इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Tecno Pova 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Tecno Pova 3 में 6.9 इंच की FHD+ LCD  डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 7,000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी एक बार चार्ज होकर 48 घंटे तक चल सकती है। इनमें रिवर्स चार्जिंग और सुपर पावर सेविंग मोड शामिल हैं। रिवर्स चार्जिंग फंक्शन अन्य डिवाइस के लिए 10W चार्जिंग देता है। इस स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए इसके साथ 33W चार्जर दिया गया है, जिससे 25W तक की चार्जिंग स्पीड आती है। इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैन और स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड HiOS पर काम करता है।

Tecno Pova 3 के कैमरा और प्रोसेसर

कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio चिपसेट दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 4GB/64GB स्टोरेज और 6GB/128GB स्टोरेज दी गई है। वहीं स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है।

Tecno Pova 3 की कीमत और कलर ऑप्शन

कीमत की बात की जाए तो Tecno Pova 3 के टॉप मॉडल की फिलीपींस में कीमत PHP 9,399 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 13,909 रुपये है। Tecno Pova 3 फिलीपींस लॉन्च के बाद अन्य बाजारों में भी उपलब्ध होगा। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement