कुरुक्षेत्र में बोले केजरीवाल- हमें काम करने आता है राजनीति नहीं, किसानों ने तोड़ा भाजपा का घमंड
नई दिल्ली, रविवार, 29 मई 2022। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज कुरुक्षेत्र में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली में अपनी सरकार के कामकाज को लोगों के समक्ष रखा और साथ ही साथ कहा कि मुझे काम करने आता है राजनीति नहीं। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के पास बताने के लिए कोई काम नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब से उठा तूफान अब हरियाणा में आने वाला है। अपने संबोधन में केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चे कमाल कर रहे हैं। हमने दिल्ली में शिक्षा की व्यवस्था को ठीक है किया है। उन्होंने लोगों से कहा कि एक मौका दो, हम हरियाणा के स्कूलों को ठीक कर देंगे। हरियाणा में भी शिक्षा व्यवस्था ठीक ही करेंगे।
कुरुक्षेत्र की रैली में केजरीवाल ने कहा कि किसानों ने भाजपा का घमंड तोड़ दिया है। किसानों के आगे सरकार को झुकना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा गुंडों का सम्मान करती है। उन्होंने दावा किया कि आपकी आम आदमी पार्टी देश भक्तों और ईमानदार लोगों की पार्टी है। उन्होंने कहा कि हम हवा में बातें नहीं करते हैं। आपको तय करना है कि आप दंगा वाला भारत चाहते हो या विकास वाला भारत। हमने 7 साल में दिल्ली के 12 लाख लोगों को नौकरी दी है। अगले 5 साल में 20 लाख लोगों को नौकरी देंगे। उन्होंने कहा कि मुझे सबसे अच्छा तब लगता है जब मुझे लोग "हरियाणे का लाल" बोलते हैं। हरियाणा मेरी जन्मभूमि है। जन्मभूमि का कर्ज़ा आदमी 7 जन्मों तक नहीं चुका सकता। केजरीवाल ने आगे कहा कि त्रेतायुग में "रामचन्द्र जी" ने "रावण" का घमंड तोड़ा था। द्वापरयुग में "कृष्ण जी" ने "कंस" का घमंड तोड़ा था। कलयुग में "किसानों" ने "भाजपाइयों" का घमंड तोड़ा है। मैं सारे किसान भाइयों को बधाई देता हूँ।
Similar Post
-
मोदी ने किया सोनमर्ग में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन
श्रीनगर/सोनमर्ग, सोमवार, 14 जनवरी 2025। प्रधानमंत्री नरेन्द्र ...
-
अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में निष्पक्ष चुनाव का श्रेय मोदी सरकार, चुनाव आयोग को दिया
श्रीनगर, सोमवार, 14 जनवरी 2025। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर ...
-
ताहिर हुसैन जेल से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं
नई दिल्ली, सोमवार, 14 जनवरी 2025। फरवरी 2020 के दंगों से जुड़े कई मा ...