लॉन्च हुआ Cubot Pocket मिनी स्मार्टफोन
Cubot ने Pocket नाम से एक 4-इंच का स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह कंपनी की मौजूदा मिनी-सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। पोर्टेबल डिजाइन होने के साथ-साथ यह स्मार्टफोन सभी जरूरी फीचर्स से लैस आता है। इसमें QHD+ डिस्प्ले मिलता है और यह Unisoc Tiger T310 SoC पर काम करता है। इसमें 3000mAh बैटरी शामिल है। फोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। Cubot Pocket को सिंगल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। हालांकि, इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। फोन को क्लासिक ब्लैक, बरगंडी और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, फोन की सेल AliExpress पर होगी।
Cubot Pocket एक पोर्टेबल स्मार्टफोन है, दो 4 इंच के QHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन Unisoc Tiger T310 SoC पर काम करता है, जो एक क्वाड-कोर प्रोसेसर है। इस चिपसेट को 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में डुअल सिम स्लॉट मिलते हैं। इसमें सिंगल रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा 16MP का है और फ्रंट कैमरा 5MP रिजॉल्यूशन से लैस है।
फोन में 3000mAh बैटरी मिलती है। बैटरी बैकअप और चार्जिंग आउटपुट को लेकर भी कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें, तो Cubot Pocket में Wi-Fi 2.4G/5G, 802.1.1 a/b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, OTG, USB Type-C, क्वाड नेविगेशन आदि शामिल हैं। सेंसर की बात करें, तो इसमें फेस आईडी, प्रोक्सिमिटी, मैग्नेटिक, जायरोस्कोप आदि सेंसर मिलते हैं। Cubot Pocket मिनी स्मार्टफोन NFC फंग्शन से भी लैस है, जिससे आप इसे अपने पेमेंट वॉलेट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं और NFC सपोर्टेड डिवाइस पर एक टच के साथ पेमेंट कर सकते हैं। फोन स्टॉक Android 11 OS पर काम करता है। फोन के स्टोरेज को MicroSD कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया भी जा सकता है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
