Vivo T2x लॉन्च
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने Vivo T2x स्मार्टफोन को चीन में कंपनी की लेटेस्ट टी-सीरीज लाइनअप के तहत लॉन्च कर दिया है। नया Vivo स्मार्टफोन बीते साल लॉन्च हुए Vivo T1x के नए मॉडल के तौर पर आया है। Vivo T2x में वॉटर ड्रॉप नॉच स्टाइल वाली डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1300 SoC प्रोसेसर और 6,000mAh की बैटरी दी गई है। यहां हम आपको वीवो के इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Vivo T2x की कीमत उपलब्धता
- कीमत की बात की जाए तो Vivo T2x के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,699 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 19,800 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो यह स्मार्टफोन चीन की JD.com पर लिस्टेड है और प्री बुकिंग मंगलवार से होगी। प्री बुकिंग करने वाल ग्राहकों को Vivo T2x पर CNY 100 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 1,200 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। JD.com पर लिस्टिंग के मुताबिक, Vivo T2x स्मार्टफोन चीन में बिक्री के लिए 6 जून से उपलब्ध हो जाएगा। वीवो का यह स्मार्टफोन अन्य बाजारों में कब आएगा इसका खुलासा होना अभी बाकि है।
Vivo T2x के स्पेसिफिकेशंस
- स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Vivo T2x में ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ Android बेस्ड OriginOS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.58 इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है जो कि 144Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करती है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1300 SoC प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है। कैमरा की बात की जाए तो इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो शूटर दिया गया है।
- वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में शानदार कैमरा दिया गया है जिसका अभी खुलासा होना बाकि है। कनेक्टविटी की बात करें तो इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई, एनएफसी, यूएसबी टाइप-C और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डाइमेंशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन की लंबाई 163.87mm, चौड़ाई 75.33mm, मोटाई 9.21mm और वजन 202.8 ग्राम है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
