iQOO Neo 6 लॉन्च

img

iQOO ने iQOO Neo 6 को भारतीय बाजार में आज यानी कि मंगलवार को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का लेटेस्ट Neo स्मार्टफोन पोर्टफोलियो Snapdragon 870 SoC और 12GB RAM से लैस है। इस स्मार्टफोन ने चीन में अप्रैल में लॉन्च किया था जो कि Snapdragon 8 Gen 1 SoC से लैस था। इस फोन में 6.62 इंच की E4 AMOLED डिस्प्ले जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इस iQOO Neo 6 में 4,700mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W फ्लैशचार्ज को सपोर्ट करती है।

iQOO Neo 6 की कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात की जाए तो iQOO Neo 6 के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं इसके 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह Cyber Rage और Dark Nova कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की बिक्री आज 1 बजे से Amazon के जरिए उपलब्ध होगा।

iQOO Neo 6 स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो iQOO Neo 6 में 6.62 इंच की फुल HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल और 360Hz टच सैंपलिंग रेट है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Snapdragon 870 SoC प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 12GB RAM और  256GB स्टोरेज दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Android 12 बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम कर सकता है।

कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में f/1.89 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सेंसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सलेरोमीटर सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर, मैग्नेटोमीटर सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो 4700mAh की बैटरी दी गई है जो कि 80W फ्लैशचार्ज को सपोर्ट करती है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement