Realme C35 का नया मॉडल लॉन्च
Realme C35 का नया मॉडल भारत में लॉन्च किया गया है। इस मॉडल में ओरिजनल मॉडल से रैम अधिक दी गई है। फोन 6GB+128GB स्टोरेज के साथ आता है। वेरिएंट में इससे पहले आए 4GB रैम वाले मॉडल के समान ही स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं। यह 6.6 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है और रियर में 50MP मेन कैमरा के साथ ट्रिपल लेंस सेटअप मिलता है। Realme C35 6GB+128GB मॉडल में ऑक्टाकोर Unisoc SoC दिया गया है और इसमें 5,000mAh बैटरी है।
Realme C35 price in India, availability
- नया Realme C35 6GB+128GB मॉडल 15,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी सेल आज 12 बजे दोपहर से शुरू हो चुकी है और फोन को Flipkart के अलावा Realme की अधिकारिक वेबसाइट से 13,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस में खरीदा जा सकता है। फोन के लिए ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ग्रीन कलर के ऑप्शंस दिए गए हैं।
Realme C35 specifications, features
- Realme C35 6GB + 128GB मॉडल में Realme C35 के पुराने वेरिएंट के जैसे ही स्पेसिफिकेशन मिलते हैं। यह 6.6 इंच के फुल-एचडी प्लस (1,080x2,408 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आता है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.7 प्रतिशत है। स्मार्टफोन Android 11 आधारित Realme UI R की स्किन के साथ ऑपरेट करता है। फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc T616 SoC है। कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसके साथ 2 सपोर्टिव लेंस हैं। फ्रंट कैमरे के लिए, इसमें f/2.0 लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 सेल्फी सेंसर दिया गया है।
- इससे पहले आए Realme C35 को भारत में 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता था। अब लेटेस्ट मॉडल में वही स्टोरेज है लेकिन रैम 6GB कर दी गई है। फोन 5,000mAh की बड़ी बैटरी से लैस है। डिवाइस के डाइमेंशन 164.4x75.6x8.1mm और वजन 189 ग्राम है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
