Nokia C21 Plus भारत में लॉन्च
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nokia ने मंगलवार को भारत में Nokia C21 Plus स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की। इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। बैटरी बैकअप के तौर पर कंपनी के मुताबिक 3 दिनों तक का बैटरी बैकअप देने का दावा किया गया है। इस स्मार्टफोन में एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। कंपनी दो साल के लिए क्वार्टली सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। Nokia C21 Plus के 3GB + 32GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,299 रुपये से शुरू होती है। यह स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट के जरिए Dark Cyan और Warm Grey कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Nokia C21 Plus के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले की बात की जाए तो Nokia C21 Plus में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रेजोल्यूशन 720x1600 है। कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है।
- कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G LTE Cat4, ब्लूटूथ 4.2, 3.5 mm हेडफोन जैक, माइक्रो यूएसबी, एफएम रेडियो और यूएसबी 2.0 दी गई है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 64GB / 32GB इंटरनल स्टोरेज और 2GB / 3GB RAM ऑप्शन दिया गया है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ा सकते हैं।
- ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Android 11 (Go edition) पर काम करता है। डाइमेंशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन की ऊंचाई 8.55 mm, लंबाई 164.8 mm, वजन 191 ग्राम और चौड़ाई 75.9 mm है। सेंसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में SC9863A, Octa Core 1.6GHz प्रोसेसर दिया गया है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन Dark Cyan और Warm Grey कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 10W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली दमदार बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज होकर 3 दिनों तक चलने का दावा करती है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
