केदारनाथ से लौट रहे उप्र के श्रद्धालुओं की कार गंगा में गिरी, डूबने की आशंका

img

देहरादून, बुधवार, 13 जुलाई 2022। उत्तराखंड के टिहरी जिले के कौड़ियाला क्षेत्र में बुधवार सुबह एक कार के गंगा नदी में गिर जाने से उसमें सवार उत्तर प्रदेश के चार श्रद्धालुओं के डूबने की आशंका है । श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे थे। पुलिस ने यहां बताया कि बारिश से उफनाई नदी में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है लेकिन अभी तक कार और उसमें सवार श्रद्धालुओं का कुछ पता नहीं चल पाया है । दुर्घटना की सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम को मौके पर भेजा गया जिसने रस्सी की सहायता से अत्यधिक विषम खाई में उतर कर नदी के किनारे तक पहुंच बनाई।

उन्होंने बताया कि नदी किनारे तलाशी के दौरान टीम को कार की नंबर प्लेट, बैग, मोबाइल फोन तथा आधार कार्ड मिले जिससे ये अनुमान लगाया कि कार नदी में गिर गई है । नदी का जलस्तर बढ़ा होने और बहाव बहुत तेज होने के कारण निकटवर्ती ढ़ालवाला पुलिस चौकी से गोताखोरों के दल को भी मौके पर बुलाया गया है और दोनों टीमों द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है । मौके पर मिले आधार कार्ड पर पंकज शर्मा का नाम अंकित है और उसके मोबाइल फोन से उसके परिजनों से संपर्क करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि वह दस जुलाई को तीन अन्य लोगों के साथ मेरठ से केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए गए थे और बुधवार को वापस आ रहे थे । पंकज शर्मा (52) के अलावा दुर्घटना का शिकार हुए लोगों में गुलवीर जैन (40), नितिन (25) और हर्ष गुर्जर (19) शामिल हैं ।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement