देश में कोरोना के नये मामले 20 हजार के पार

img

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के पिछले 24 घंटों में 20,038 नये मामले सामने आये हैं। जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,37,10,027 हो गयी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 11,15,068 टीके लगाये गये। जिससे अब तक 199 करोड़ 47 लाख 34 हजार 994 टीके लगाये जा चुके हैं। इसी अवधि में 16,994 मरीजों के स्वस्थ होने पर संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या कुल 4,30,45,350 हो गयी। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 47 मौतें भी हुई हैं, जिसके साथ कुल मरने वालों का आंकड़ा 5,25,604 तक पहुंच गया है। देश में इस वक्त सक्रिय मामले 1,39,073 है, जिनमें पिछले 24 घंटों में 2,997 का इजाफा हुआ है। इसी दौरान देश में 4,50,820 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 4 लाख 50 हजार 820 कोविड परीक्षण किए गये हैं और इसी के साथ अब तक कुल 86 करोड़ 86 लाख 15 हजार 168 कोविड परीक्षण किये जा चुके हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement