रांची में महिला सब-इंस्पेक्टर को वैन ने कुचलकर उतारा मौत के घाट
नई दिल्ली, बुधवार, 20 जुलाई 2022। हरियाणा के नूंह में खनन माफियाओं द्वारा डीएसपी की डंपर से कुचलकर हत्या कर दी गयी, जिसके बाद हरियाणा में राजनीतिक भूचाल मच गया। डीएसपी की हत्या को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि रांची में एक और महिला दरौगा की हत्या का मामला सामने आया हैं। झारखंड के रांची में बुधवार 20 जुलाई को वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वैन चालक ने एक महिला सब-इंस्पेक्टर संध्या टोपनो को कुचलकर मार डाला। यह घटना बुधवार की तड़के तुपुदाना इलाके में हुई। घटना के एक दिन पहले डीएसपी रैंक के हरियाणा पुलिस अधिकारी सुरेंद्र सिंह की नूंह में खनन माफिया द्वारा हत्या कर दी गई थी। पुलिस की हत्या के बाद मौके से भागने में सफल रहे आरोपी को बाद में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी रांची ने कहा, "कल रात वाहन चेकिंग के दौरान संध्या टोपनो नाम की एक महिला सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई थी। उसे तुपुदाना ओपी के प्रभारी के रूप में तैनात किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक वाहन को जब्त कर लिया गया है।" मंगलवार को नूंह के पचगांव के पास खनन माफिया ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या कर दी. अवैध खनन की जांच कर रहे सुरेंद्र सिंह की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी. उसका शव खुले कूड़ेदान में मिला था।
Similar Post
-
जम्मू, कश्मीर के लिए 13 केंद्रीय विद्यालयों की मंजूरी, डॉ जितेंद्र ने मोदी को दिया धन्यवाद
श्रीनगर, शनिवार, 07 दिसम्बर 2024। केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र स ...
-
देवरिया में हत्यारोपी वांछित बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
देवरिया, शनिवार, 07 दिसम्बर 2024। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले ...
-
चित्रकूट में ट्रक-बस में भिड़ंत, छह मरे
चित्रकूट, शुक्रवार, 06 दिसम्बर 2024। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट ...