iQOO 10 Series लॉन्च
iQOO ने आज iQOO 10 सीरीज को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। iQOO की इस स्मार्टफोन लाइनअप में iQOO 10 और iQOO 10 Pro स्मार्टफोन शामिल हैं, जिसमें प्रो वर्जन ज्यादा प्रीमियम है। लेटेस्ट पेशकश में iQOO 9 सीरीज का अपग्रेड शामिल है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि iQOO 10 सीरीज में क्या कुछ खास दिया गया है।
iQOO 10 सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
- फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो iQOO 10 और iQOO 10 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78-इंच की सेंटर-अलाइन AMOLED स्क्रीन दी गई है। पहला FHD+ रेजोल्यूशन से लैस है जबकि दूसरे में घुमावदार किनारों के साथ एक QHD पैनल है। सेफ्टी के लिए स्मार्टफोन इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। डिजाइन की बात करें तो iQOO 10 सीरीज में ड्यूल टोन बैक पैनल दिया गया है, जिसमें ऊपरी ग्लास हिस्से पर केवलर जैसा पैटर्न है, जिसमें कैमरा सेटअप है।
- कैमरा की बात की जाए तो iQOO 10 सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। iQOO 10 में 50MP Samsung GN5 सेंसर, 13MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12MP का टेलीफोटो यूनिट दिया गया है। वहीं Pro मॉडल में 50MP अल्ट्रा वाइड स्नैपर और 14.6MP टेलीफोटो यूनिट दिया गया है। इन दोनों ही स्मार्टफोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन Vivo की V1+ चिप से लैस हैं जो कि बेहतरीन इमेज क्षमता प्रदान करती है।
- प्रोसेसर की बात करें तो iQOO 10 सीरीज में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 12GB LPDDR5 RAM और 512GB UFS 3.1 तक स्टोरेज दी गई है। बैटरी बैकअप की बात करें तो आईक्यू 10 में 4,700mAh की बैटरी दी गई है जो कि 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं आईक्यू 10 प्रो में 4,550mAh की बैटरी दी गई है जो कि 200W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
iQOO 10 सीरीज की कीमत और उपलब्धता
- कीमत की बात की जाए तो iQOO 10 के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत युआन 3,999 यानी कि करीब 47,383 रुपये है। वहीं 12GB + 256GB मॉडल की कीमत युआन 4,299 यानी कि करीब 50,937 रुपये है। 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत युआन 4,699 यानी कि करीब 55,677 रुपये है।
- कीमत की बात करें तो iQOO 10 Pro के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत युआन 4,999 यानी कि करीब 59,224 रुपये, 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत युआन 5,499 यानी कि करीब 65,145 रुपये और 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत युआन 5,999 यानी कि 71,078 रुपये है। iQOO 10 सीरीज को बीएमडब्ल्यू लीजेंड एडिशन में पेश किया गया है जो कि दिग्गज ऑटोमेकर की रेड-ब्लैक-ब्लू स्ट्राइप्स के साथ बैक पैनल पर आता है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
