12वी के बाद जारी हुआ CBSE 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

img

CBSE बोर्ड ने 10वीं का परिणाम जारी कर दिया है. जिन विद्यार्थियों ने CBSE 10वीं की परीक्षा दी थी वह अपना परिणाम बोर्ड के ऑफिशियल पोर्टल www.cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं. परिणाम के साथ उत्तीर्ण प्रतिशत भी जारी कर दिया गया है. विद्यार्थियों को हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने की आवश्यकता है. 10वीं का परिणाम चेक करने के लिए विद्यार्थियों को अपने स्कूल कोड और रोल नंबर की आवश्यकता होगी.

UMANG ऐप को 2022 में CBSE रिजल्ट एवं ऑफिशियल पोर्टल एवं डिजिलॉकर पर चेक के लिए भी एक्सेस किया जा सकता है. कैंडिडेट्स इस एप्लिकेशन के जरिए अपना परिणाम चेक कर सकते हैं क्योंकि इस बात की संभावना है कि नतीजे घोषित होने पर वेबसाइटें ओवरलोड हो जाती हैं. आईओएस ऐप्पल स्टोर एवं गूगल प्ले स्टोर से उमंग ऐप को इंस्टॉल किया जा सकता है. परिणाम जारी होने के बाद वेबसाइट पर एक साथ ज्यादा विद्यार्थियों के आ जाने के कारण वेबसाइट स्लो हो सकती है. इसलिए घबराएं नहीं थोड़ा इंतजार करें और दोबारा ट्राई करें. आप अपना परिणाम चेक कर पाएंगे.

 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement