Honor Smart Screen X3 और X3i सीरीज स्मार्ट TV लॉन्च
Honor ने चीनी मार्केट में Honor Smart Screen X3 और Honor Smart Screen X3i स्मार्ट टीवी सीरीज को लॉन्च कर दिया है। बीते साल लॉन्च हुए Honor स्मार्ट स्क्रीन X2 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर यह टीवी आया है। हाल ही में पेश किए गए Honor Smart Screen X3 दो अलग-अलग स्क्रीन साइज 55 इंच और 65 इंच में उपलब्ध हैं। डिवाइस की शुरुआती कीमत 1,999 युआन यानी कि करीब 23,628 रुपये है।
Honor Smart Screen X3 और Smart Screen X3i की कीमत और उपलब्धता
- कीमत की बात की जाए तो Honor Smart Screen X3 के 55 इंच मॉडल की कीमत 2,299 युआन यानी कि लगभग 18,367 रुपये है, लेकिन यह 1,999 युआन यानी कि करीब 23,628 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध होगा। वहीं Honor Smart Screen X3 के 65 इंच मॉडल की कीमत 2,999 युआन यानी कि 35,473 रुपये करीब है, लेकिन यह छूट के बाद 2,699 युआन यानी कि करीब 31,916 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा। यह स्मार्ट टीवी 1 अगस्त से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
- कंपनी ने Honor Smart Screen X3i मॉडल भी तीन साइज 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच में पेश किए हैं। Honor Smart Screen X3i के 55 इंच मॉडल की कीमत 1,999 युआन यानी कि करीब 23,638 रुपये है, 65 इंच की कीमत 2,699 युआन यानी कि 31,916 करीब रुपये है और 75 इंच की कीमत 3,999 युआन यानी कि करीब 47,288 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो ये 25 जुलाई से डिस्काउंट कीमत में उपलब्ध होंगे, जिसमें 55 इंच मॉडल की कीमत 1,699 युआन यानी कि करीब 20,100 रुपये, 65 मॉडल इंच की कीमत 2,399 युआन यानी कि करीब 28,387 रुपये और 75 मॉडल इंच की कीमत 3,599 युआन यानी कि करीब 42,587 रुपये होगी।
Honor स्मार्ट टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
- Honor Smart Screen X3 में ऐसी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल और 200-300 निट्स तक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसमें डीसी डिमिंग भी है और एनडीएफईबी स्पीकर भी दिए गए हैं, जिनको लेकर दावा किया जाता है कि वे हाई ग्रेड HIFI स्पीकर जैसे मैटेरियल से बने होते हैं। प्रोसेसर की बात करें तो टीवी में क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें Cortex-A53 कोर भी होता है। स्टोरेज की बात की जाए तो स्मार्ट टीवी में 2GB RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
- सॉफ्टवेयर की बात करें तो ऐसा बताया जाता है कि इसमें किड्स मोड है जो खास बच्चों के रिसोर्सेज को पेश करता है और माता-पिता या अभिभावकों को इस्तेमाल के समय को कंट्रोल करने की अनुमति देता है। एक क्लियर इंटरफेस और बड़े फोंट के साथ एक एल्डर मोड भी है जिससे बड़ों के लिए इसे ऑपरेट करना आसान हो जाता है। यह "होम एंटरटेनमेंट सेंटर" का भी सपोर्ट करता है जिसमें डिवाइस को डिस्प्ले ऑन करने की जरूरत के बिना स्पीकर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एक मोबाइल फोन वन-टच स्क्रीन प्रोजेक्शन और नोटबुक स्क्रीन प्रोजेक्शन के साथ भी आता है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
