महंगाई-बेरोजगारी पर महागठबंधन का 'प्रतिरोध मार्च', तेजस्वी बोले- संवैधानिक संस्थाओं को खिलौना बनाया जा रहा
नई दिल्ली, रविवार, 07 अगस्त 2022। बिहार में महंगाई और बेरोजगारी पर विपक्ष ने बड़ा मोर्चा खोलने की कोशिश की है। आज महागठबंधन पूरे बिहार में प्रतिरोध मार्च निकाला है। जिसके बाद महंगाई और भ्रष्टाचार का मुद्दा आज बिहार में गूंज रहा है। पूरा लालू परिवार इस मार्च को लेकर सक्रिय हो गया है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव स्वयं पटना में रविवार को ‘‘प्रतिरोध मार्च’’ का नेतृत्व करते नजर आए। इस मार्च में राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव के साथ ही आरजेडी के बड़े-बड़े नेता भी नजर आए। बस को हरी झंडी दिखाई गई और तेजस्वी यादव उस बस पर सवार नजर आए।
राजद नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इस दौरान कहा कि महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार से पूरा देश परेशान है। जिस प्रकार से इन लोगों ने संवैधानिक संस्थाओं को खिलौना बना रखा है, इससे सभी परेशान हैं। तमाम ऐसे मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच आए हैं। लोगों का समर्थन देख सकते हैं। आरसीपी सिंह पर ज़मीन खरीद से संबंधित आरोपों पर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि आप लोग देख ही रहे हैं जिसका पतन होना शुरू हो जाता है, वो अपने आप उजागर होने लगता है। इन लोगों ने पूरी तरह भ्रष्टाचार करने का काम किया। नौजवान इधर उधर भटक रहा है, इसीलिए हम लोग मार्च निकाल रहे हैं।
Similar Post
-
धामी ने ओंकारेश्वर मंदिर से चारधाम शीतकालीन प्रवास स्थल यात्रा की शुरुआत की
देहरादून, रविवार, 08 दिसम्बर 2024। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पु ...
-
शीतकालीन कार्य योजना: दिल्ली सरकार ने बेघरों के लिए 235 टेंट तैयार किए
नई दिल्ली, रविवार, 08 दिसम्बर 2024। दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर ...
-
भारत-बांग्लादेश संबंधों में तनाव के बीच विदेश सचिव मिसरी सोमवार को ढाका का दौरा करेंगे
नई दिल्ली, रविवार, 08 दिसम्बर 2024। विदेश सचिव विक्रम मिसरी सोम ...