Nokia 110 2022 लॉन्च
Nokia ने भारतीय बाजार में एक और नया फीचर फोन Nokia 110 2022 लॉन्च किया है। फोन में एक रियर कैमरा और एक इनबिल्ट म्यूजिक प्लेयर के साथ 1,000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन एक ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग ऑप्शन, FM रेडियो, कलर डिस्प्ले, बिल्ट इन टॉर्च और प्री लोडेड गेम जैसे स्नेक से लैस है। यहां नोकिया के नए फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
अभी हाल ही में फोन निर्माता ने नया Nokia 8210 4G मॉडल लॉन्च किया था जो एक और फीचर फोन है। कीमत की बात की जाए तो इस मॉडल को 3,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह ब्रांड के फीचर फोन पोर्टफोलियो में हाई एंड मॉडल में से एक है। लेकिन दूसरी ओर नोकिया 110 2022 वर्जन में नया स्लिक डिजाइन दिया गया है, जिसमें एक एर्गोनोमिक फिजिकल कीबोर्ड के साथ एक दमदार बिल्ट दी गई है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह कई कलर्स मॉडल में आता है जो इसके डिस्प्ले और बेजल के अलावा पूरी बॉडी को अलग लुक देते हैं।
यह एक फीचर फोन है तो इसमें एक कॉम्पैक्ट डिजाइन दिया गया है, जिसे एक हाथ से इस्तेमाल करना आसान है। फोन में एक रियर कैमरा और एक इनबिल्ट म्यूजिक प्लेयर भी है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस फोन में एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 32GB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी दी गई है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस फीचर फोन में एक 1,000mAh की बैटरी पैक की गई है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें एक ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग ऑप्शन, FM रेडियो, कलर डिस्प्ले, बिल्ट इन टॉर्च और प्री लोडेड गेम जैसे स्नेक शामिल हैं।
Nokia 110 2022 की कीमत
- कीमत की बात की जाए तो Nokia 110 2022 की भारतीय बाजार में कीमत 1,799 रुपये है। कंपनी 299 रुपये के मुफ्त ईयरफोन भी दे रही है। उपलब्धता की बात करें तो यह फोन प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कलर ऑप्शन की बात करें तो Nokia 110 2022 वर्जन सियान, चारकोल और रोज गोल्ड जैसे कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
