Blu Bold N2 स्मार्टफोन लॉन्च
Blu Bold N2 अमेरिका में लॉन्च किया गया कंपनी की ओर लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इसमें 6.6 इंच का फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। यह ऑक्टाकोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 एसओसी से लैस है और इसमें 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज कैपिसिटी मिलती है। फोन में रियर क्वाड कैमरा है जिसमें 64MP का मेन लेंस है। खास बात ये भी है कि फोन में फ्रंट में डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है। फिंगरप्रिंट स्कैनर डिस्प्ले के अंदर ही दिया गया है और साथ में AI फेस आइडेंटिफिकेशन फीचर भी फोन में मिलता है।
Blu Bold N2 price, availability
- Blu Bold N2 की कीमत अमेरिका में 249 डॉलर (करीबन 19,800 रुपये) रखी गई है, जो सिंगल 8GB RAM+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है। स्मार्टफोन को वर्तमान में अमेरिका में Amazon के माध्यम से खरीदा जा सकता है। इसे सिंगल साइप्रस टील कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने अभी तक भारत सहित अन्य मार्केट्स में इसकी उपलब्धता और कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है।
Blu Bold N2 specifications
- Blu Bold N2 एक 5G स्मार्टफोन है जो आउट ऑफ द बॉक्स Android 11 के साथ आता है। इसमें 6.6 इंच फुलएचडी प्लस (1,080x2,340 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेंसिटी 393ppi है। इसे Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 810 SoC दिया गया है जिसे 8GB रैम के साथ पेअर किया गया है।
- कैमरा फ्रंट की बात करें तो, फोन क्वाड रियर कैमरा से लैस है जिसमें प्राइमरी लेंस 64MP का है। इसके साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस 115 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ, और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी दिया गया है। सेल्फी कैमरा के लिए फ्रंट में पिल शेप का कटआउट स्क्रीन के लेफ्ट साइड में दिया गया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल का लेंस 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ है। फोन में 12 कैमरा मोड दिए गए हैं जिसमें फूड, बीच, पोर्ट्रेट, लैंड्सकेप, ब्लू स्काई, प्लांट और कई अन्य भी शामिल हैं।
- Blu Bold N2 में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर है जो डिस्प्ले के अंदर ही दिया गया है। साथ में AI फेस आइडेंटिफिकेशन फीचर भी मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए यह 5G, 4G LTE, Bluetooth v5.1 और Wi-Fi को सपोर्ट करता है। चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट है और 4,200mAh बैटरी है, जिसके साथ 30W MAX क्विक चार्ज सपोर्ट है। फोन के डाइमेंशन 158.7 x 74.1 x 8.6mm और वजन 180 ग्राम है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
