आईटीबीपी के एक और जवान की मौत, मृतकों की संख्या हुई आठ
नई दिल्ली, मंगलवार, 23 अगस्त 2022। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पिछले सप्ताह हुई बस दुर्घटना में घायल भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक जवान की इलाज के दौरान मौत होने के बाद, इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर आठ हो गयी है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। गौरतलब है कि इस दुर्घटना में सात जवानों की मौत हो गयी थी और जम्मू कश्मीर पुलिस के दो कर्मियों समेत 32 अन्य लोग घायल हो गए थे। यह हादसा तब हुआ था जब उनकी बस 16 अगस्त को पहलगाम के समीप एक खाई में गिर गयी थी। वे अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पूरी करने के बाद अपने अड्डे पर लौट रहे थे।
आईटीबीपी के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए सहायक उप-निरीक्षक नंदन सिंह की श्रीनगर के एसकेआईएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार रात साढ़े 11 बजे मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में आईटीबीपी के कुल आठ जवानों की मौत हो चुकी है। गंभीर रूप से घायल तीन कर्मियों को हाल में श्रीनगर से विमान से दिल्ली लाया गया और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले सप्ताह ट्रामा सेंटर जा कर उनका हाल चाल लिया था।
Similar Post
-
पंजाब पंचायत चुनावों पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
नई दिल्ली, मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024। उच्चतम न्यायालय ने पंजाब म ...
-
सोमनाथ भारती की याचिका पर उच्चतम न्यायालय का उप्र सरकार को फिर से नोटिस
नई दिल्ली, मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024। उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार ...
-
दिल्ली पुलिस ने 104 किलो पटाखे जब्त किए, दो गिरफ्तार
नई दिल्ली, मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय ...