Samsung Galaxy A23 5G लॉन्च

img

इस महीने की शुरुआत में Samsung ने चुपचाप Samsung Galaxy A23 5G स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। हालांकि कंपनी ने उस समय डिवाइस की कीमत या उपलब्धता का खुलासा नहीं किया। अब कंपनी ने आखिरकार ताइवान के लिए इन डिटेल्स का खुलासा कर दिया है। यहां हम आपको सैमसंग के इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं।

Samsung Galaxy A23 5G की कीमत और उपलब्धता

  • कीमत की बात की जाए तो Samsung Galaxy A23 5G के 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत NTD 8990 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीबन 23,791 रुपये है। वहीं 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत NTD 9990 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीबन 26,437 रुपये है। कलर ऑप्शन के लिए यह फोन Black, Peach और Blue कलर में उपलब्ध है। वहीं इस स्मार्टफोन की बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी।

Samsung Galaxy A23 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Samsung Galaxy A23 5G में 6.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसमें इनफिनिटी-V नॉच और फुल एचडी रेजोल्यूशन है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और पावर बटन दिया गया है। प्रोसेसर की बात की जाए तो यह ऑक्टा कोर Snapdragon 695 SoC से लैस है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OneUI 4.1 पर काम करता है।
  • कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल F1.8 प्राइमेरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी-सी पोर्ट, 3.5mm जैक, 5G और 4G VoLTE दिया गया है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement