DRDO में निकली बंपर भर्ती

img

DRDO ने प्रत्येक युवा के लिए सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। इसमें 10वीं पास और इंजीनियर सहित हर युवा के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका दिया गया है। हर बार की तरह इस बार भी उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सपना सच होने जा रहा है। इसके लिए डीआरडीओ ने कुल 1901 पदों पर भर्ती निकली है, जिसमें 10वीं पास या इंजीनियर डिग्री या डिप्लोमा, बॉटनी की पढ़ाई की हो या लाइब्रेरी साइंस की, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी या फिर फोटोग्राफी के उम्मीदवारों को भारत सरकार की सारकारी नौकरी पाने का मौका मिलेगा। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन सीईपीटीएएम के तहत इन भर्ती के पदों के लिए नोटिस निकाला है। इन पदों पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अंतर्गत सैलरी दी जाएगी।

इन पदों पर निकली भर्ती

सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (ग्रुप बी) के लिए इन विभागों में भर्ती होगी- एग्रीकल्चर, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, बॉटनी, केमिकल इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन, लाइब्रेरी साइंस, मैथ्स, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, मेटलर्जी, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, फोटोग्राफी, फीजिक्स, प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, साइकोलॉजी, टेक्सटाइल, जूलॉजी।

टेक्नीशियन ए (ग्रुप सी) के लिए इन पदों पर होगी भर्ती- ऑटोमोबाइल, बुक बाइंडर, कारपेंटर, सीएनसी ऑपरेटर, COPA, ड्रॉट्समैन (मैकेनिकल), डीटीपी ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फिटर, ग्राइंडर, मशीनिस्ट, मैकेनिक (डीजल), मिल राइट मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, पेंटर, फोटोग्राफर, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग, शीट मेटल वर्कर, टर्नर, वेल्डर।

योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिस के अनुसार ही आवेदन करना होगा। पदों से संबंधित योग्यता हर पद के लिए अलग-अलग है। इसलिए आवेदन से पहले ऑफिशियल नोटिस चेक करलें। क्योंकि किसी पद के लिए बीएसी चाहिए तो किसी के लिए 10वीं पास मांगा है।

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा एससी, एसटी, ओबीसी एनसीएल, ईएसएम, दिव्यांग, विधवा या पति से अलग हो चुकी महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र में छूट दी गई है।

सैलरी

इन पदों पर अच्छी सैलरी कमाने का मौका मिलेगा। उम्मीदवारों का चयन होने के बाद उन्हें 35,400 रुपये से लेकर 1 लाख 12 हजार 400 रुपये प्रति माह तक सैलरी मिलेगी।

ऐसे करें आवेदन

इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन होगें। आवेदन करने की तारीख 3 सितंबर 2022 है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 सितंबर 2022 है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशिलय वेबसाइट drdo.gov.in पर जाना होगा।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement