FreeYond F9 जल्द होगा लॉन्च!
एक नई चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी FreeYond जल्द ही अपना पहला स्मार्टफोन FreeYond F9 पेश करने जा रही है। इस कंपनी का नेतृत्व Gionee के कुछ पूर्व कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है जो कि 2018 में दिवालिया हो गई थी। FreeYond F9 कंपनी का एक किफायती फोन होगा।
FreeYond F9 के कैमरा सैंपल
- TechGoing ने इसका कैमरा परफॉर्मेंस दिखाने के लिए FreeYond F9 के कैमरा सैंपल शेयर किए गए हैं। सभी फोटो से पता चलता है कि ठीक रोशनी होने पर फोन अच्छे शॉट्स क्लिक कर सकता है। यह साफ नहीं है कि मिड-रेंजर कम लाइट में भी अच्छा परफॉर्मेंस कर पाएगा या नहीं।
FreeYond F9 के स्पेसिफिकेशंस
- स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो FreeYond F9 में 6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन HD+ 720 x 1600 पिक्सल, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और टियरड्रॉप नॉच है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.6GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 2GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसको माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढा सकते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Android 12 Go एडिशन पर काम करता है।
- बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं इसके रियर में 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ड्यूल सिम सपोर्ट, 2.4GHz वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, यूएसबी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।
- FreeYond एक नई स्मार्टफोन कंपनी है जिसके फाउंडर और सीईओ Yu Lei हैं जो कि Gionee के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट थे। इसकी टीम के मेंबर्स में Gionee ग्रुप के पूर्व सेल्स डायरेक्टर और भारतीय ब्रांच के सीईओ Chang Shidan, जियोनी ग्रुप के पूर्व फाइनेंशियल डायरेक्टर Qiu Zhimin, Gionee ग्रुप के पूर्व चीफ डिजाइनर Yuan Xuanhua, इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन सेंटर के पूर्व हेड Li Jian आदि समेत अन्य शामिल हैं।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
