Realme C33 बजट स्मार्टफोन 6 सिंतबर को होगा लॉन्च
Realme C33 भारत में 6 सितंबर को लॉन्च होने जा रहा है। यह कंपनी की ओर से लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी होगी। Realme India वेबसाइट पर फोन के लिए एक माइक्रोसाइट भी लॉन्च की गई है। फोन स्लिम डिजाइन के साथ लॉन्च होने की बात कही गई है और यह तीन कलर वेरिएंट्स के साथ मार्केट में आ सकता है। Realme ने शनिवार को घोषणा कर कहा कि Realme C33 भारत में 6 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर फोन के लिए एक डेडीकेटेड पेज भी लाइव हो चुका है जहां पर इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस का भी पता चलता है। फोन को तीन कलर्स में दिखाया गया है।
अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, फोन में डुअल रियर कैमरा होगा, जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा। कंपनी का कहना है कि लो बजट सेग्मेंट में यह पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो 50 मेगापिक्सल के सबसे ज्यादा पिक्सल परफॉर्मेंस कैमरा के साथ आ रहा है। इसके अंदर CHDR एल्गोरिदम होगा जिसकी मदद से बेहद क्लियर पिक्चर क्वालिटी मिलने की बात कही गई है।
5,000mAh की बैटरी से लैस यह फोन 37 दिन के स्टैंडबाय टाइम के साथ आएगा, ऐसा कंपनी का कहना है। इसके अंदर बैटरी बचाने के लिए अल्ट्रा सेविंग मोड भी होगा। रियलमी ने कहा है कि फोन स्लिम डिजाइन के साथ आएगा और इसकी मोटाई मात्र 8.3mm बताई गई है। फोन का वजन 187 ग्राम होगा जो काफी हल्का है। माइक्रोसाइट पर देखा जा सकता है कि फोन तीन कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा।
इसके अलावा फोन के बारे में और अधिक जानकारी अभी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है। लेकिन, कुछ समय पहले एक टिप्स्टर ने इसके कलर ऑप्शंस, प्राइस और स्टोरेज को लेकर एक लीक किया था। लीक के मुताबिक, फोन सैंडी गोल्ड, एक्वा ब्लू और नाइट सी कलर में आएगा। फोन में 3GB RAM + 32GB स्टोरेज, 4GB RAM + 64GB स्टोरेज, और 4GB RAM + 128GB स्टोरेज होने की बात कही गई थी। टिप्स्टर के अनुसार फोन की कीमत 9,500 रुपये से लेकर 10,500 रुपये तक के बीच में हो सकती है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
