फसल सुरक्षा पर घोषित धनराशि ‘ऊंट के मुंह में जीरा’ के समान : मायावती
लखनऊ, गुरुवार, 08 सितंबर 2022। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने किसान आबादी की बाहुलता वाले उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा फसल सुरक्षा पर महज 38 करोड़ रुपये सालाना खर्च करने की घोषणा को ''ऊंट के मुंह में जीरा'' बताते हुए सरकार से विकट परिस्थतियों से जूझ रहे किसानों की हर स्तर पर मदद करने की मांग की है। मायावती ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ''अपनी उपज का लाभकारी मूल्य व गन्ना बकाया आदि नहीं मिल पाने से यूपी का किसान समाज पहले से ही काफी दुखी व परेशान है तथा कमजोर मानसून ने अब उनकी चिन्ताएं और भी बढ़ा दी है। किसानों को ऐसी विकट स्थिति से निकालने हेतु सरकार हर स्तर पर उनकी मदद तत्काल शुरू करे, बीएसपी की यह माँग।
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने यह भी कहा, ''साथ ही, यूपी जैसे विशाल किसान समाज वाले प्रदेश में फसल सुरक्षा व भण्डारण आदि के लिए अगले पाँच वर्षों में 192 करोड़ अर्थात प्रति वर्ष मात्र करीब 38 करोड़ रुपए खर्च करने की ताज़ा घोषणा क्या ऊँट के मुँह में ज़ीरा के बराबर नहीं लगती है? सरकार इनकी भी उपेक्षा करना बंद करे। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने हाल ही में फसल सुरक्षा एवं कृषि उपज के भंडारण में किसानों की मदद के लिये अगले पांच साल में 192 करोड़ रुपये की राशि आवंटित करने की घोषणा की। विपक्षी दल इसे नाकाफी बताते हुए सरकार से बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
Similar Post
-
मुख्यमंत्री ने की पशुपालकों के लिए बड़ी घोषणा
- दुग्ध उत्पादन के लम्बित दायित्वों का एक सप्ताह में होगा भुगत ...
-
राजस्थान में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश
जयपुर, शनिवार, 12 अक्टूबर 2024। राजस्थान के कई इलाकों में बीते 24 ...
-
पंजाब के फिरोजपुर में मिले पाकिस्तानी ड्रोन से हेरोइन और पिस्तौल की खाली मैगजीन बरामद
फिरोजपुर, शनिवार, 12 अक्टूबर 2024। पंजाब के फिरोजपुर जिले में स ...