Vivo Y75s 5G लॉन्च

img

Vivo ने Vivo Y75s 5G को बुधवार को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस मिड रेंज फोन में 6.58 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है जो कि 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। Vivo स्मार्टफोन में 90.61 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और सेल्फी कैमरा के लिए वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल दिया गया है। इसमें MediaTek Dimensity 700 SoC के साथ Mali-G57 GPU दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं।

Vivo Y75s 5G की कीमत और उपलब्धता

  • कीमत की बात की जाए तो Vivo Y75s 5G के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,899 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीबन 22,000 रुपये है। वहीं इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीबन 25,000 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह Black और Gradient कलर ऑप्शन में आता है। उपलब्धता की बात करें तो यह वीवो स्मार्टफोन जल्द ही चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Vivo Y75s 5G के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

  • स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात की जाए तो Vivo Y75s 5G में 6.58 इंच की LCD फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2408 पिक्सल और 60Hz रिफ्रेश रेट है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 700 SoC के साथ Mali-G57 GPU दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 12GB LPPDR4x RAM और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 1TB तक बढ़ा सकते हैं। कैमरा की बात करें तो Vivo के इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फ्रंट और रियर दोनों ही कैमरा से फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Android 11 पर बेस्ड OriginOS Ocean पर काम करता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करती है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement