OPPO K10x स्‍मार्टफोन लॉन्‍च

img

ओपो अपने घरेलू मार्केट यानी चीन में कुछ खास सीरीज के जरिए दांव लगा रही है। इन्‍हीं में से एक है उसकी K सीरीज। कंपनी ने इस सीरीज में एक और नए स्‍मार्टफोन OPPO K10x को पेश कर दिया है। स्‍नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से पावर्ड यह डिवाइस 12GB तक रैम सपोर्ट के साथ आती है। फोन में फुल एचडी प्‍लस रेजॉलूशन दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्त्‍ज है। फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 67 वॉट की तेज चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन को Realme V25 5G का रीब्रैंडेड वर्जन बताया जा रहा है, जिसे चीन में पेश किया जा चुका है।

OPPO K10x के प्राइस और उपलब्‍धता 
OPPO K10x को तीन वेरिएंट में लाया गया है। फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल के दाम 1,499 युआन (17,047 रुपये), 8GB RAM + 256GB मॉडल के दाम 1,699 युआन ( करीब 19,316 रुपये) और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल के दाम 1,999 युआन ( करीब 22,723 रुपये) हैं। इसे ऑरोरा और पोलर नाइट (ब्लैक) कलर्स में लाया गया है। फोन को 22 सितंबर को सेल के लिए लाया जाएगा। बाकी देशों में इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है। 

OPPO K10x के स्‍पेसिफ‍िकेशंस 
जैसाकि हमने आपको बताया OPPO K10x में फुल एचडी प्‍लस रेजॉलूशन के साथ 120 हर्त्‍ज रिफ्रेश रेट का डिस्‍प्‍ले दिया गया है। इसका स्‍क्रीन साइज 6.59 इंच है। डिस्‍प्‍ले IPS LCD है, जिसमें टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर पंच-होल है। फोन एंड्रॉयड 12 OS पर चलता है, जिस पर ColorOS 12.1 की लेयर है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। 

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्‍सल के मेन सेंसर के साथ दो-दो मेगापिक्‍सल के डेप्‍थ और मैक्रो सेंसर्स दिए गए हैं। सेल्‍फी कैमरा 16 मेगापिक्‍सल का है। स्‍नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर से पावर्ड यह डिवाइस 8 और 12 जीबी रैम ऑप्‍शंस में आती है। फोन में 256 जीबी तक स्‍टोरेज मिलता है। इसकी 5,000mAh की बैटरी 67W वॉट की रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डुअल सिम स्‍लॉट के साथ आने वाला यह फोन कई सारे कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस भी पेश करता है। बाकी देशों में इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है। 
 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement