Vivo Y16 स्मार्टफोन लॉन्च
Vivo ने भारत में एक और अफॉर्डेबल स्मार्टफोन 15 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया है। Vivo Y16 कंपनी की ओर से भारत में लेटेस्ट स्मार्टफोन है जो MediaTek Helio P35 SoC से लैस है। इसमें 6.51 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है जिसमें एचडी प्लस रेजॉल्यूशन है। फोन में 13 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप है। फोन 4G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इस फोन का मुकाबला Moto G52, Redmi Note 10S, Samsung Galaxy F22 जैसे स्मार्टफोन्स के साथ है।
Vivo Y16 price in India, availability
- Vivo Y16 की भारत में कीमत एक लोकल रिटेलर द्वारा 12,499 रुपये बताई गई है। फोन ड्रिज्लिंग गोल्ड और स्टैलर ब्लैक कलर्स में लॉन्च हुआ है। इसमें 4GB ऱैम और 128GB तक की स्टोरेज है। फोन के कन्फिग्रेशन वेरिएंट्स का खुलासा अभी वीवो की ओर से नहीं किया गया है।
Vivo Y16 specifications, features
- Vivo Y16 में 6.51 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है जिसमें एचडी प्लस (720x1,600 पिक्सल) रेजॉल्यूशन है। फोन Android 12 आधारित Funtouch OS 12 पर रन करता है। रियर पैनल स्क्रैच रसिस्टेंस के साथ आता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें MediaTek Helio P35 SoC है। यह डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। रियर में प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है और साथ में 2 मेगापिक्सल का एक सेकंडरी सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके कैमरा फीचर्स में पनोरमा, फेस ब्यूटी, लाइव फोटो, टाइम लैप्स आदि आते हैं।
- वीवो के इस लेटेस्ट लॉन्च किए गए फोन में 5,000mAh बैटरी है जिसके लिए दावा किया गया है यह 18 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग सपोर्ट कर सकती है। फोन में 10W चार्जिंग का सपोर्ट भी है। डिवाइस की मोटाई 8.19mm है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
