झारखंड में प्रशासनिक फेरबदल, कई आईएएस का तबादला
रांची, शनिवार, 24 सितंबर 2022। झारखंड सरकार ने राज्य के कई आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है वहीं कुछ को अतिरिक्ते प्रभार सौंपा गया है। कार्मिक विभाग के अवर सचिव विनोद कुमार ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दिया है। जारी अधिसूचना के अनुसार आज बताया गया कि प्रधान सचिव, वित्त विभाग के पद पर पदस्थापित अजय कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है। वह अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ वित्त विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।
सचिव, योजना एवं विकास विभाग के पद पर पदस्थापित राहुल शर्मा (अतिरिक्त प्रभार सचिव, पंचायती राज विभाग) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव, पंचायती राज विभाग के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है। सचिव, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के पद पर पदस्थापित कमल किशोर सोन (अतिरिक्त प्रभार सचिव, परिवहन विभाग और परिवहन आयुक्त) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है।
सचिव, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के पद पर पदस्थापित डॉ अमिताभ कौशल (अतिरिक्त प्रभार सचिव, आपदा प्रबंधन प्रभाग) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव, योजना एवं विकास विभाग के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है। डॉ कौशल अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ सचिव, आपदा प्रबंधन प्रभाग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे सचिव, ग्रामीण विकास विभाग के पद पर पदस्थापित डॉ मनीष रंजन (अतिरिक्त प्रभार सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है।
Similar Post
-
मोदी ने किया सोनमर्ग में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन
श्रीनगर/सोनमर्ग, सोमवार, 14 जनवरी 2025। प्रधानमंत्री नरेन्द्र ...
-
अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में निष्पक्ष चुनाव का श्रेय मोदी सरकार, चुनाव आयोग को दिया
श्रीनगर, सोमवार, 14 जनवरी 2025। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर ...
-
ताहिर हुसैन जेल से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं
नई दिल्ली, सोमवार, 14 जनवरी 2025। फरवरी 2020 के दंगों से जुड़े कई मा ...