Samsung 32 इंच HD TV लॉन्च
Samsung ने Flipkart Big Billion Days सेल के दौरान नया स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च कर दिया है। नए Samsung 32-inch HD TV 32T4380AK में सभी ओर थिक बैजल्स हैं। इस टीवी में 1366 x 768 पिक्सल LED पैनल के साथ 50Hz रिफ्रेश रेट है।
Samsung 32-inch HD TV 32T4380AK के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Samsung 32-inch HD Smart TV में 32 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Tizen TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। Samsung का दावा है कि इसकी हाई डायनेमिक रेंज और परकलर टेक्नोलॉजी डार्क और लाइट माहौल में बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी प्रदान करती है। इसके अलावा कंट्रास्ट एन्हांसमेंट टेक्नोलॉजी पिक्चर को बेहतर है। अल्ट्रा क्लीन व्यू टेक्नोलॉजी डिस्टोर्शन के साथ हाई क्वालिटी वाली फोटो प्रदान करने के लिए काम करती है। टीवी में बिल्कुल नई और रिडिजाइन सैमसंग टीवी प्लस सर्विस है जो रिपब्लिक टीवी, डिस्कवरी टीवी और अन्य समेत 55 लाइव इंटरनेशनल और लोकल चैनल्स का मुफ्त एक्सेस देती है।
इस नए टीवी में डॉल्बी डिजिटल प्लस दिया गया है जो कि 3डी सराउंड साउंड इफेक्ट बनाता है। टीवी में अन्य फीचर्स की बात करें तो पीसी मोड, गेम मोड, स्क्रीन मिररिंग, एक यूनिवर्सल गाइड दिया गया है जो कि मनोरंजन के साथ अन्य सुविधाएं देता है। साउंड सिस्टम और कनेक्टिविटी की बात करें तो टीवी में 20W की स्पीकर यूनिट, दो HDMI पोर्ट और एक यूएसबी पोर्ट दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 723.3 मिमी, चौड़ाई 425.1 मिमी, मोटाई 85.7 मिमी और वजन 3.8 किलो है।
Samsung 32-inch HD Smart TV की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Samsung 32-inch HD Smart TV की कीमत 12,499 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो Samsung 32″ HD TV को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और कंपनी के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर Samsung Shop से खरीदा जा सकता है। ग्राहक फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज सेल के दौरान AXIS Bank और ICICI Bank क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान पर 10% तक डिस्काउंट पा सकते हैं।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
