राजस्थान में सड़क कार्यों के लिए 119.32 करोड़ रुपये मंजूर
जयपुर, गुरुवार, 29 सितंबर 2022। राजस्थान सरकार ने विभिन्न सड़क निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए 119.32 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। एक सरकारी बयान के अनुसार, मुख्ममंत्री अशोक गहलोत ने यह वित्तीय मंजूरी दी है। इससे नदियों पर पुल निर्माण, नवीन सड़क निर्माण, सड़कों के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मत कार्यों तथा जर्जर सड़कों के पुनर्निर्माण जैसे 46 कार्य विभिन्न जिलों में जल्द शुरू होकर समयबद्ध रूप से पूर्ण हो सकेंगे। इसके अनुसार, राज्य सरकार राज्य में एक सुदृढ़ सड़क तंत्र विकसित करने की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा प्रदेश में उक्त सड़क निर्माण एवं विकास कार्यों से राज्य में एक उत्कृष्ट सड़क तंत्र विकसित होगा तथा आमजन को प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में आवागमन में आसानी होगी। उल्लेखनीय है कि गहलोत ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में राज्य के सभी जिलों में शानदार सड़क तंत्र विकसित करने के लिए अधिक से अधिक वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने की घोषणा की थी।
Similar Post
-
महिला में एचएमपीवी से संक्रमण की पुष्टि हुई, असम में संक्रमण का दूसरा मामला
गुवाहाटी, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। गुवाहाटी में एक निजी अस्पताल ...
-
सिख विरोधी दंगे: अदालत ने सज्जन कुमार के खिलाफ हत्या के मामले में फैसला टाला
नई दिल्ली, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व का ...
-
आयकर विभाग ने टॉलीवुड के प्रमुख निर्माताओं के आवासों पर की छापेमारी
हैदराबाद, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। तेलंगाना में आयकर विभाग के अध ...