RJD की मीटिंग छोड़कर गुस्से में निकले तेजप्रताप यादव, कहा- श्याम रजक ने मेरी बहन को गाली दी

img

पटना, रविवार, 09 अक्टूबर 2022। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अधिवेशन में रविवार को भारी हंगामा हुआ। दरअसल राजद नेता तेजप्रताप यादव मीटिंग छोड़कर गुस्से में तमतमाते हुए बाहर निकल गए। इस दौरान तेजप्रताप यादव ने श्याम रजक को RSS का एजेंट बताया। मीटिंग से बाहर निकलने के बाद तेजप्रताप यादव ने कहा कि श्याम रजक ने मेरी बहन को गाली दी। RJD नेता और बिहार मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैंने कार्यक्रम के बारे में पूछा तो श्याम राजक (RJD के राष्ट्रीय महासचिव) ने मुझे, मेरे निजी सहायक और मेरी बहन को अपशब्द बोले हैं। हमारे पास वो ऑडियो भी है हम उसे अपने पेज पर पोस्ट करेंगे। ऐसे भाजपा और RSS को संगठन से बाहर निकालना चाहिए। 

RJD नेता श्याम रजक ने कहा कि इस मामले पर मैं एक बात कहना चाहता हूं कि ‘समरथ के होत ना कोई दोष गोसाई’ जो सामर्थ्यवान व्यक्ति होता है उसको कुछ भी कहने का अधिकार है। मैं दलित समाज से हूं। दलित बंधुआ मजदूर होता है, मैं बंधुआ मजदूर हूं। वे जो भी कह रहे हैं सामर्थ्य के आधार पर कह रहे हैं।

दरअसल, नई दिल्ली में RJD का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था। बैठक में लालू यादव के बड़े बेटे और  बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव भी शामिल हुए थे। लेकिन थोड़ी देर बाद ही तेज प्रताप यादव मीटिंग छोड़कर बाहर निकल आए। वह गुस्से से लाल थे। इस दौरान उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेता श्याम रजक पर बड़ा आरोप लगाया। तेज प्रताप ने कहा कि श्याम रजक ने मुझे बहन की गाली दी है। इसका ऑडियो मेरे पास है। मैं अपने सोशल मीडिया पेज से इस ऑडियो को शेयर करूंगा।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement