Honor Play 6C लॉन्च
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor ने Honor Play 6C को चीन में चुप-चाप पेश कर दिया गया है। यह एक किफायती 5G फोन है। इसमें वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 4 सीरीज चिप, सिंगल रियर कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बड़ी बैटरी दी गई है। आइए ऑनर प्ले 6सी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं।
Honor Play 6C स्पेसिफिकेशन्स: स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो Honor Play 6C में 6.517-इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका HD+ 720 x 1600 पिक्सल्स रिजोल्यूशन दिया गया है। डिस्प्ले का 20:9 का आस्पेक्ट रेश्यो और 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Snapdragon 480 5G चिपसेट मौजूद है। कैमरा की बात की जाए तो Play 6C में 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके बैक पैनल पर 13MP के कैमरा के साथ LED फ्लैश दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Android 12 पर आधारित Magic UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
बैटरी की बात की जाए तो Play 6C में 5,000mAh की बैटरी के साथ 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो यह 8GB रैम और 128GB इन-बिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में SIM, 5G, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.1, GPS, USB-C पोर्ट और 3.5mm हैडफोन जैक जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
Honor Play 6C कीमत और उपलब्धता: कीमत की बात की जाए तो Honor Play 6C में 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,099 Yuan यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 12,792 रुपये है। वहीं 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,299 Yuan यानी कि 15,120 करीब रुपये है। कलर ऑप्शन के तौर पर यह 3 कलर्स मैजिक नाईट ब्लैक, औरोरा ब्लू और टाइटेनियम सिल्वर में आता है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
