NCERT ने निकाली 200 से अधिक पदों पर भर्तियां, आज ही करें आवेदन

img

NCERT में नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर आपकेलेकर आए है. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर सहित कई पद पर वैकेंसी  भी निकाल दी गई है. इन पद पर आवेदन की प्रक्रिया 8 अक्टूबर 2022 से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2022 है. जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नही किए हैं वे जल्द से जल्द फॉर्म भर सकते है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 292 पद पर भर्ती की जाने वाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे. 

जानें महत्वपूर्ण तिथि -

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 08 अक्टूबर 2022
  • ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख - 28 अक्टूबर 2022
  • वैकेंसी डिटेल 
  • कुल पदों की संख्या - 292

जानें शैक्षिणक योग्यता- उम्मीदवार शैक्षिक योग्यता से जुड़ी जानकारी के लिए NCERT द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. 

जानें आवेदन शुल्क- इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी (पुरुष), ओबीसी कैटेगरी (पुरुष) और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी (पुरुष) अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा. वहीं SC, ST, PWD कैटेगरी और महिला अभ्यर्थियों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाने वाला है. 

ऐसे करें आवेदन-

  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर ncert.nic.in जाएं.
  • होमपेज पर जाकर भर्तियों पर क्लिक करें.
  • अब विभिन्न पद पर भर्ती की अधिसूचना को पढ़ें.
  • अधिसूचना पढ़ने के दिशा-निर्देशों के तहत ऑनलाइन आवेदन कर दें.
  • भर्ती के लिए आवेदन पत्र को भरना होगा.
  • अब अपने आवेदन पत्र को सबमिट कर दें.
  • आवेदन पत्र को डाउनलोड करना होगा.
  • अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट भी निकाल सकते है.

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement