आरक्षण का लाभ समाज के सबसे निचले तबके तक नहीं पहुंचा : एनएचआरसी प्रमुख
नई दिल्ली, बुधवार, 12 अक्टूबर 2022। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा ने बुधवार को कहा, ‘‘आरक्षण का लाभ समाज के सबसे निचले तबके तक नहीं पहुंचा है।’’ एनएचआरसी के स्थापना दिवस पर अपने संबोधन में न्यायमूर्ति मिश्रा ने कारागारों की स्थिति में तत्काल सुधार की आवश्यकता पर भी जोर दिया। न्यायमूर्ति मिश्रा कहा, ‘‘समाज के वंचित वर्गों के सामाजिक-आर्थिक और राजनीतिक उत्थान के लिए कई कदम उठाए गए हैं। अभी और सकारात्मक कार्रवाई किए जाने की जरूरत है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट करने का समय आ गया है कि समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए उन वर्गों को भी आरक्षित श्रेणी के तहत आरक्षण मुहैया कराया जाए, जिन्हें अब तक यह सुविधा नहीं मिली है, क्योंकि आरक्षण का फायदा समाज के निचले तबके तक नहीं पहुंचा है।’’ एनएचआरसी प्रमुख ने कहा कि भारत में हालांकि कई सामाजिक-आर्थिक कल्याणकारी योजनाएं हैं, ‘‘लेकिन उत्थान के लिए आरक्षण जरूरी है।’’ न्यायमूर्ति मिश्रा ने मानवाधिकारों से संबंधित कई अन्य मुद्दों पर भी बात की और कहा कि लैंगिक समानता सभी के लिए जरूरी है।
Similar Post
-
पंजाब पंचायत चुनावों पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
नई दिल्ली, मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024। उच्चतम न्यायालय ने पंजाब म ...
-
सोमनाथ भारती की याचिका पर उच्चतम न्यायालय का उप्र सरकार को फिर से नोटिस
नई दिल्ली, मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024। उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार ...
-
दिल्ली पुलिस ने 104 किलो पटाखे जब्त किए, दो गिरफ्तार
नई दिल्ली, मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय ...