Motorola Edge 30 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च
Motorola Edge 30 Ultra का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला ने 14 अक्टूबर को घोषणा की थी कि वह इसका हाई एंड वेरिएंट बहुत जल्द लॉन्च करेगी। लॉन्च के साथ ही यह हैंडसेट खरीद के लिए भी उपलब्ध करवा दिया गया है। लेटेस्ट वेरिएंट में में 12GB रैम है और 256GB स्टोरेज मिलती है। फोन को शुरुआत में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था। इस फोन में 6.67 इंच का pOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ एचडी प्लस रिजॉल्य़ूशन है। इसमें 200MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है।
Motorola Edge 30 Ultra (12GB + 256GB storage model) price in India, availability
- Motorola Edge 30 Ultra का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट भारत में 64,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसे Flipkart से खरीदा जा सकता है। इससे पहले इसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ 59,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। फ्लिपकार्ट पर यह वेरिएंट 54,999 रुपये में लिस्टेड है। इसे इंटरस्टेलर ब्लैक और स्टारलाइट व्हाइट में खरीदा जा सकता है।
Motorola Edge 30 Ultra specifications
- Motorola Edge 30 Ultra एंड्रॉयड 12 आधारित My UX पर ऑपरेट करता है। इसमें 6.67 इंच का फुल HD+ pOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसमें 1,080x2,400 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। यह DCI-P3 कलर गेमट और HDR10+ को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले में 1250 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह Corning Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC दिया गया है।
- कैमरा डिपार्टमेंट देखें तो फोन में 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। फ्रंट में 60 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए यह 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth v5.2, और GPS के साथ आता है। इसमें यूएसबी टाईप सी पोर्ट दिया गया है। फोन में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक जैसे सिक्योरिटी फीचर्स हैं। इसमें 4,610mAh की बैटरी है जो कि 125W टर्बोपावर चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है। यह 50W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
