Redmi Note 12 लॉन्च
Redmi ने चीन में Redmi Note 12 Pro सीरीज के लॉन्च इवेंट में Redmi Note 12 को भी पेश किया। इस फोन अचानक से पेश किया गया, क्योंकि इसको लेकर मार्केट में कोई टीजर या लीक नहीं था। बेस मॉडल प्रो फोन के जैसा दिखता है। हालांकि यह कम स्पेसिफिकेशंस के साथ आता है। आइए स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Redmi Note 12 के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
- स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात करें तो Redmi Note 12 में 6.67 इंच की सेंट्रर्ड पंच होल Samsung AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन FHD+ 2400 x 1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सेंपलिंग रेट दिया गया है। यह पैनल 4500000:1 कंट्रास्ट रेशियो, 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल, 4096 लेवल डिमिंग और डीसीआई-P3 कलर गेमुट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। स्टोरेज के लिए इसमें LPDDR4x RAM और UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है।
- ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है। कैमरा की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी और वीडियो कॉल्स का कैमरा दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें IP53 रेटिंग, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, IR ब्लास्टर, 3.5mm हेडफोन जैक, ड्यूल सिम, 5G, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीएनएसएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Redmi Note 12 की कीमत और उपलब्धता
- कीमत की बात करें तो Redmi Note 12 के 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ¥1,199 यानी कि 13,661 रुपये है। वहीं 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ¥1,299 यानी कि 14,800 रुपये है। वहीं 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ¥1,499 यानी कि 17,079 रुपये है। इसके अलावा 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ¥1,699 यानी कि 19,358 रुपये है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और बिक्री के लिए 31 अक्टूबर से उपलब्ध होगा।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
