UKPSC आप भी कर सकते है इन पदों के लिए आवेदन

img

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, UKPSC ने वन विभाग में फ़ॉरेस्ट गार्ड पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का एलान कर दिया गया है. पदों के लिए आयोग की ओर से 21 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी की जा चुकी है. इसके मुताबिक उम्मीदवार 11 नवंबर तक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे. जिसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर विजिट करना पड़ेगा. कुल 894 पदों पर भर्ती का एलान कर दिया गया है. इसमें 473 पद आरक्षित हैं. वहीं अन्य पद राज्य के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए है. भर्ती संबंधी योग्यता एवं आयु सीमा की जानकारी नीचे शेयर की जा चुकी है.

शैक्षिक योग्यता: पदों के लिए 12वी पास उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे. साथ ही आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु न्यूनतम हाइट 163 सेंटीमीटर होना जरुरी है. वहीं महिला उम्मीदवारों की हाइट 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए.

आयु सीमा: उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल एवं अधिकतम आयु 28 साल होना जरुरी है. आयु की गणना 1 जुलाई 2022 से की जाने वाली है. जिसके साथ साथ उम्मीदवार योग्यता संबंधी अन्य जानकारी इसके नोटिफिकेशन से भर पाएंगे. भर्ती की अधिसूचना देखने के लिए इस लिंक https://ukpsc.net.in/ForestGrd23V2/docs/Forest_Guard_Advertisement_2022.pdf  पर जाएं.

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement