धनखड़ आसियान सम्मेलन में भाग लेने कंबोडिया रवाना
नई दिल्ली, शुक्रवार, 11 नवंबर 2022। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भारत-आसियान सम्मेलन और पूर्व एशिया सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार सुबह कंबोडिया के लिए रवाना हो गए। उपराष्ट्रपति का पद संभालने के बाद श्री धनखड़ की यह पहली विदेश यात्रा है। इस यात्रा में उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ भी साथ हैं। उपराष्ट्रपति सचिवालय से जारी एक ट्वीट में श्री धनखड़ ने कहा, ''भारत की 'एक्ट ईस्ट' नीति को मजबूती देने भारत-आसियान स्मारक सम्मेलन और 17वें पूर्व एशिया सम्मेलन की बैठक में भाग लेने के लिए कंबोडिया , नोम पेन्ह की ओर रवाना। तीन दिन की इस यात्रा में श्री धनखड़ दोनों सम्मेलनों में भाग लेंगे और कंबोडिया के शीर्ष नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस दौरान श्री धनखड़ विभिन्न देशों के नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे। यात्रा में श्री धनखड़ के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहेंगे।
धनखड़ 11 से 13 नवंबर तक कंबोडिया की यात्रा पर रहेंगे। इस यात्रा के दौरान वह नोमपेन्ह में होने वाले भारत-आसियान स्मारक सम्मेलन और 17 वें पूर्व एशिया सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। भारत-आसियान स्मारक सम्मेलन का आयोजन 12 नवंबर को दोनों पक्षों के द्विपक्षीय संबंधों के 30 वर्ष पूरा होने के अवसर पर किया जा रहा है। यह वर्ष आसियान-भारत मित्रता वर्ष के रुप में भी मनाया जा रहा है। उप-राष्ट्रपति 13 नवंबर को 17 वें पूर्व एशिया सम्मेलन में भाग लेंगे। इस सम्मेलन में आसियान के 10 सदस्य देश ब्रुनेई, दारुस्सलाम, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओ पीडीआर, मलेशिया, म्यांमार, सिंगापुर, थाईलैंड, फिलीपींस और वियतनाम तथा आठ संवाद भागीदार भारत, चीन, जापान, कोरिया गणराज्य, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका और रूस हिस्सा लेंगे। यात्रा के दौरान श्री धनखड़ कंबोडिया के शीर्ष नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। वह सम्मेलन में भाग ले रहे अन्य विश्व नेताओं से भी मिलेंगे। नोम पेन्ह से लौटते समय श्री धनखड़ कंबोडिया के धरोहर स्थल सियेम रीप भी जाएंगे। वह भारत के सहयोग से किये जा रहे इस धरोहर स्थल के संरक्षण और पुनरुद्धार कार्य की समीक्षा करेंगे।
Similar Post
-
महिला में एचएमपीवी से संक्रमण की पुष्टि हुई, असम में संक्रमण का दूसरा मामला
गुवाहाटी, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। गुवाहाटी में एक निजी अस्पताल ...
-
सिख विरोधी दंगे: अदालत ने सज्जन कुमार के खिलाफ हत्या के मामले में फैसला टाला
नई दिल्ली, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व का ...
-
आयकर विभाग ने टॉलीवुड के प्रमुख निर्माताओं के आवासों पर की छापेमारी
हैदराबाद, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। तेलंगाना में आयकर विभाग के अध ...