असदुद्दीन ओवैसी ने आप पर साधा निशाना, कहा- केजरीवाल ने मुसलमानों को पूरे देश में किया बदनाम

img

नई दिल्ली, रविवार, 27 नवंबर 2022। जैसे-जैसे गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे राजनेता एक दूसरे पर तीखे वार करते नजर आ रहे हैं। अब असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। बता दें पहली बार गुजरात चुनाव में ताल ठोंक रहे असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। ओवैसी ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए उन्हें छोटा रिचार्ज तक कह दिया। वहीं गुजरात चुनाव के दौरान ओवैसी ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने कोरोनाकाल में मुस्लिमों को बदनाम करने का काम किया था।  

वहीं ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस को आपने एक मौका दिया फिर दूसरा मौका दिया, जब तीसरी बार भी नाकारा साबित हुई तो अपने छोटा रिचार्ज का दमन पकड़ लिया। एआईएमआईएम चीफ ने केजरीवाल को झूठा बताया। उन्होंने कहा कि इस शख्स ने मुसलमानों को पुरे मुल्क में बदनाम किया। जब मुल्क में कोविड शुरू हुआ था, तब सबसे पहले मुस्लिमों को बदनाम करने का काम किया। तबलीगी जमात को बदनाम किया गया। जहांगीरपुरी में जब गड़बड़ हुई तो वहां पर बुलडोजर चलवा दिया। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement