Moto G Play 2023 लॉन्च
Motorola ने अमेरिकी बाजार में Moto G Play 2023 लॉन्च कर दिया है। Motorola ने बीते साल Moto G Play 2021 को अमेरिकी मार्केट में लॉन्च किया जो कि Snapdragon 460 SoC एंट्री-लेवल स्पेसिफिकेशंस के साथ एक बजट 4G स्मार्टफोन के तौर पर आया। अब कंपनी इसका अपग्रेड लेकर आई है। आइए इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं।
Moto G Play (2023) के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात की जाए तो Moto G Play (2023) में 6.5 इंच की IPS TFT LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका HD+ 720 x 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन, 90hz रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले में फ्रंट कैमरे के लिए एक पंच-होल कटआउट और अलग बेजेल भी हैं। कैमरा की बात करें तो मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 16MP का पहला कैमरा, 2MP का दूसरा कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में ऑटो स्माइल कैप्चर, स्मार्ट कंपोजिशन और ड्यूल कैप्चर जैसे कई AI-इनेबल्ड कैमरा फीचर हैं।
प्रोसेसर की बात करें तो यह Moto G Play (2023) में MediaTek Helio G37 चिपसेट है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 3GB RAM और 32GB स्टोरेज दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो मोटोरोला का यह फोन Android 12 पर काम करता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इस फोन में एक 3.5mm हेडफोन जैक और एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Moto G Play (2023) की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Moto G Play (2023) की कीमत 169.99 डॉलर यानी कि 13,867 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो यह फोन यूएस और कनाडा में उपलब्ध होगा। साथ ही यह दोनों देशों में एक ही दिन 12 जनवरी, 2023 को डेब्यू करेगा। यूएस में रहने वाले ग्राहक Motorola.com, Amazon, या Best Buy से खरीद सकते हैं। वहीं कनाडा के ग्राहकों को Motorola.ca पर जाना होगा।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
