हरदोई में सड़क हादसे में तीन मरे

हरदोई, रविवार, 11 दिसम्बर 2022। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के पिहानी कोतवाली क्षेत्र में रविवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों की मौत हो गयी। तीनो मजदूरी करने के बाद अपने घर वापस लौट रहे थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिहानी कोतवाली इलाके में पिहानी जहानीखेड़ा मार्ग पर पंडरवा गांव के पास पुलिया के मोड़ पर यह हादसा उस समय हुआ जब हरियावा विकासखंड के जरेली गांव के मजरा रायपुर निवासी राजकुमार कुशवाहा , संजय और बबलू कुशवाहा मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहे थे कि किसी अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से तीनों की मौके पर मौत हो गई। उन्होने बताया कि तीनो युवक जहानीखेड़ा में राजगीर मिस्त्री का काम कर रहे थे। शनिवार शाम घर से जहानीखेड़ा काम करने के लिए बता कर गए थे। तीनो बाइक से सुबह जहानीखेड़ा से वापस आ रहे थे कि सुबह सात बजे पडरवा गांव से पहले पिहानी की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और तीनों की मौके पर मृत्यु हो गई।


Similar Post
-
नीट-यूजी परीक्षा से पहले देशभर के केंद्रों पर ‘मॉक ड्रिल’
नई दिल्ली, शनिवार, 03 मई 2025। राष्ट्रव्यापी मेडिकल प्रवेश परीक ...
-
सरकार ने पाकिस्तान के ध्वज वाले जहाजों के भारत में किसी भी बंदरगाह में प्रवेश पर लगायी रोक
नई दिल्ली, शनिवार, 03 मई 2025। भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बा ...
-
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर
गरियाबंद, शनिवार, 03 मई 2025। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सु ...