ये दुनिया का सबसे अनोखा शहर, जहां हर व्यक्ति के पास है हवाई जहाज
 
                            यह बात हम सभी जानते है कि कई शहर अपनी शहर अपनी विशेषता के लिए मशहूर होते है। आइए दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे शहर के बारे में बताने जा रहे है जहां रहने वाले हर आदमी के पास अपना हवाई जहाज है। सिर्फ इतना ही नहीं इस शहर के लोग दफ्तर या अपने काम पर जाने के लिए भी लोग अपने एयरक्राफ्ट का ही इस्तेमाल करते हैं। यह बात सुनकर आपको हैरानी होगी, मगर यह सच है।
बता दे कि ये शहर अमेरिका के कैलिफोर्निया में है। इस शहर में रहने वाले अधिकतर लोग पायलट हैं। ऐसे में प्लेन रखना आम बात है। इसके अलावा इस शहर में डॉक्टर्स, वकील आदि भी है, लेकिन ये लोग भी प्लेन रखने के काफी शौकीन हैं। इस शहर में रहने वाले लोगों को हवाई जहाज का इतना शौक है कि हर शनिवार सुबह सभी लोग इकट्ठा होते हैं और लोकल एयरपोर्ट तक जाते हैं। हवाई शहर में प्लेन का मालिक होना एकदम वैसा ही है जैसे कार का मालिक होना। यहां के कॉलोनी की गलियों और लोगों के घरों के सामने बने हैंगर में विमानों को देखा जा सकता है। हैंगर वो जगह होती है, जहां एयरप्लेन वगैहरा खड़े किए जाते हैं। इस शहर की सड़कें भी काफी चौड़ी हैं, ताकि पायलट इसे रनवे के तौर पर इस्तेमाल कर सकें। 
 
   
                      Similar Post
- 
                देश का अनोखा साइकिल स्कूटर, आगे से स्कूटर, पीछे से साइकिलजिले के लक्खोवाल के कक्षा आठवीं के एक छात्र ने अपने पिता के साथ मिलक ... 
- 
                असीरगढ़ में फिर निकले सोने के सिक्के, रात के अंधेरे में खुदाई जारीअसीरगढ़ किले के पास खुदाई में सोने के सिक्के मिलने की खबर फैलते ही स ... 
- 
                उदयपुर के स्वर्ण शिल्पी ने बनाई विश्व की सबसे सस्ती और हल्की सोने की चेनउदयपुर के स्वर्ण कारीगर 100 विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉ. इकबाल सक्का ने व ... 

 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                 